ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को बॉलीवुड का BFF कहा जाता है. वह अक्सर सेलेब्स के साथ पार्टीज में नजर आते हैं.
Credit: instagram
ओरहान अवात्रमणि को अंबानी फैमिली, कपूर फैमिली के अलावा हर सेलेब्स के साथ देखा जाता है.
Credit: instagram
हाल ही में खबर सामने आई है कि ओरी ने बिग बॉस में एंट्री ली है. ओरी का बिग बॉस के सेट से एक वीडियो सामने आया है.
Credit: instagram
ओरी हमेशा की तरह कैजुअल लुक में नजर आए. ओरी ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर 'आई एम ए लिवर' लिखा हुआ था. यह कस्टमाइज टीशर्ट है जिसकी कीमत करीब 3 हजा रुपये है.
Credit: instagram
WhatsApp Video 2023-11-24 at 07.13.15_6d668aad
WhatsApp Video 2023-11-24 at 07.13.15_6d668aad
टीशर्ट को ओरी ने ब्लैक अमीरी ब्रांड के पैंट के साथ कैरी की थी जिसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपये है.
Credit: instagram
aj 1 silver toe ब्लैक और व्हाइट स्नीकर्स भी ओरी ने कैरी किए थे जो नाइकी के थे. इनकी कीमत 21 हजार रुपये है.
Credit: instagram
404738362_690372096397966_6666287837038455160_n
404738362_690372096397966_6666287837038455160_n
लुक को पूरा करने के लिए ओरी ने कई सारी चेन और मोटी अंगूठियां भी कैरी की थीं. हमेशा की तरह कैमरा स्टाइल यूनीक मोबाइल केस भी पकड़ा हुआ था.
Credit: instagram
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ओरी ने कहा था, 'आप जॉब के लिए जाते हैं, आप जॉबर हैं. आप पेंटिंग करते हैं तो आप पेंटर हैं. मैं जिंदगी को लिव (जीता) करता हूं तो मैं लिवर हूं.
Credit: instagram
ओरी की यह बात तेजी से इंटरनेट पर फैल गई और इस पर काफी मीम्स बन रहे हैं.
Credit: instagram