By: Aajtak.in
ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) फेमस सेलेब्रिटीज और स्टारकिड्स के फेवरेट हैं.
ओरी को अक्सर सेलेब्स और स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते देखा जाता है. हाल ही में ओरी को एक इवेंट में स्पॉट किया गया.
ओरी एथनिक लुक में इवेंट में पहुंचे. उनका लुक वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आया. ओरी ने इवेंट में हनी सिंह के साथ डांस भी किया.
Credit: Instagram
ओरी ने पार्टी में नेबी ब्लू रंग का कुर्ता-पजामा सेट पहना था जो उन पर काफी जंच रहा था.
Credit: Instagram
ओरी ने जो कुर्ता और चूड़ीदार सेट पहना था, वह Mayyur girotra ब्रांड का था. ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 28,500 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने यूनीक बैग भी कैरी किया था जो टिफिन जैसा था. बैग Jaypore ब्रांड का Brass Handcrafted Tiffin Box था. ऑफिशिअल वेबसाइट पर उसकी कीमत 2990 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो जूती पहनी थीं, वह GUCCI की Gucci Blue Leather and Fur Princetown Mules थे. उनकी कीमत 43,415 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने मोबाइल पर जो कवर लगाया था, वह वीनस पर्ल ट्रैप रिस्टलेट मोबाइल स्ट्रैप था जिसकी कीमत 5 हजार रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने रोलेक्स की डे-डेट रेम्बो वॉच भी पहनी थी जिसकी कीमत करीब 72 लाख रुपये है.
Credit: Instagram