भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि स्टारकिड के साथ एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.
इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) है. वह बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट बताए जाते हैं.
ओरी अभी इटली ट्रिप पर हैं और वह इटली से फोटोज शेयर कर रहे हैं.
ओरी ने हाल ही में कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
ओरी ने इन फोटोज में जो ड्रेस और एसेसरीज पहनी है उनकी कीमत लाखों में है.
ओरी ने जो व्हाइट शर्ट पहनी है, वह लूई वीटॉन मोनोग्राम पॉइंटेल कॉटन शॉर्ट-स्लीव है जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है.
ओरी ने जो शॉर्ट्स पहना है, वह भी लूई वीटॉन डेनिम कारपेंटर शॉर्ट्स है. यह अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है. ऑफिशिअल वेबसाइट पर ऐसे ही एक शॉर्ट्स की कीमत 1.12 लाख रुपये है तो ओरी के शॉर्ट्स की कीमत इससे अधिक हो सकती है.
ओरी ने लूई वीटॉन के ट्रेनर्स भी पहने हैं जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में करीब 1.30 लाख रुपये है.
ओरी ने cartier का लव रोज गोल्ड रेनबो ब्रेसलेट पहना है. ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, ब्रेसलेट की कीमत $30,082 यानी करीब 24 लाख रुपये है. इस कीमत में दिल्ली-NCR के बाहरी एरिया या देश के कई सेकेंड टियर शहरों में फ्लैट खरीद सकते हैं.
ओरी ने गले में जो चैन पहनी है वह chromeheartsofficial की है जिसकी कीमत 27 हजार रुपये है.
यानी कि ओरी ने अपने इस सिंपल से लुक के लिए 27 लाख 39 हजार रुपये खर्च किए हैं.