काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने जब भी पहनी टाइट ड्रेस, मच गया हंगामा
अजय देवगन-काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे फेमस स्टारकिड है.
न्यासा देवगन भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन फिर भी वह इंटरनेट सेंसेशन हैं.
न्यासा देवगल 19 साल की हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
न्यासा देवगन काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.
न्यासा को बॉडी कॉन और मिनी ड्रेस पहनना काफी पसंद है जिसमें वह काफी कूल लगती हैं.
न्यासा को कई मौकों पर बॉडी कॉन-मिनी ड्रेस में देखा गया और उनकी फोटो काफी वायरल भी हुईं.
Pic Credit: urf7i/instagramहाल ही मेंं न्यासा को लाइट पिंक रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में स्पॉट किया गया, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramन्यासा की ये डीप नेक बॉडीकॉन की ड्रेस एंकल स्लिट और फुल स्लीव्स वाली थी. उनकी ये फोटो काफी वायरल हो रही है.
लंदन में कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में न्यासा ने पिंक रंग की ऑफ शोल्डर डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी.
लाइट पिंक ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया था, कान में बड़े ईयरिंग कैरी किए थे, बाल खुले रखे थे और हाथ में पर्स कैरी किया था.
ऑफ शोल्डर और वाइड नेक इस फुल स्लीव्स ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में न्यासा का लुक ग्लैमरस लग रहा था.
ऑफ शोल्डर डीप नेक ड्रेस में भी न्यासा बेहद स्टाइलिश लगी हैं. इस ड्रेस में नेक से थाई तक सिल्हुट बनी हुई हैं.
न्यासा ने इस फोटो में लाल रंग की मिनी ड्रेस के साथ जैकेट कैरी की है.
Pic Credit: urf7i/instagram