अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, भूमि पेडनेकर, समीक्षा पेडनेकर के साथ कई सेलेब्स मुंबई की पार्टीज में नजर आते रहते हैं.
स्टार किड्स हो या एक्टर-एक्ट्रेस, उनके साथ पार्टीज में अक्सर एक हैंडसम सा लड़का अक्सर नजर आता है.
कई लोगों ने उसे न्यासा देवगन का ब्वॉयफ्रेंड बताया तो कई ने भूमि का. लेकिन क्या आप जानते हैं यह हैंडसम हंक कौन है?
स्टार किड्स हो या एक्टर-एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले इस लड़के का नाम वेदांत महाजन (Vedant Mahajan) है जिनकी उम्र 26 साल है.
वेदांत ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) से पढ़ाई की है और उनकी बचपन मुंबई में ही गुजरा है. वह आंत्रपेन्योर हैं.
वेदांत मुंबई में पार्टी प्लानिंग और इवेंट मैनेजमेंट करते थे. इसके बाद उन्होंने अपनी एंटरटेनमेंट फर्म की शुरुआत लंदन में की और अब वह लंदन में एंटरटेनमेंट और वर्क पार्टीज ऑर्गनाइज कराते हैं.
वेदांत कई स्टारकिड्स और सेलेब्स के संपर्क में रहते हैं और वह उनके काफी अच्छे दोस्त हैं इसलिए वह उनके साथ नजर आते हैं.
वेदांत काफी स्टाइलिश हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है.
वेदांत अक्सर फंकी लुक में रहते हैं. जैसे इस फोटो में उन्होंने पर्पल कलर का डिजाइनर शॉर्ट, ग्राफिक्स व्हाइट टीशर्ट को व्हाइट स्पोर्टी शूज के साथ कैरी किया है.
वेदांत ने इस फोटो में ब्लैक ग्राफिक्स वेलवेट टीशर्ट को ब्लैक कार्गो के साथ कैरी किया है और साथ में कलर्ड स्नीकर्स पहने हैं. ब्लू कैैप से उन्हें फंकी लुक मिला है.
वेदांत ने इस फोटो में कंफर्ट ड्रेस पहनी है. उन्होंने हॉफ स्लीव्स वाली व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट कार्गो और शूज कैरी किए हैं.
वेदांत ने ब्लैक ग्राफिक्स श्वेटशर्ट के साथ रिप्ड या डिस्ट्रेस्ड जींस पहनी है. साथ में ब्लैक-व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हैं.
समीक्षा पेडनेकर, अब्राहम खान के साथ वेदांत ने इस फोटो में ब्लैक डिजाइनर कुर्ता कैरी किया है. यह फोटो दिवाली पार्टी की है.
वेदांत ने इस फोटो में पर्पल और व्हाइट शेड की जैकेट सफेद टीशर्ट के साथ कैरी की है जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं.
वेदांत ने मुंबई में कंपनी की शुरुआत के तीन सालों में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और गोवा में 300 से अधिक पार्टीज ऑर्गनाइज की थीं.
शो के लिए वह 88 ग्लैम, रैम्ज, राम्रिडलज़ और मुर्दाबीट्स जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट को बुला चुके हैं.