अजय देवगन और काजोल की बेटी का नाम न्यासा देवगन है जो सबसे फेमस स्टार किड हैं.
19 साल की न्यासा देवगन पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई हैं. उनके पार्टी लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं.
न्यासा ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है.
काजोल की उम्र 48 साल है. वह अभी भी काफी यंग लगती हैं. इसका कारण उनकी फिटनेस और स्टाइलिंग है.
सोशल मीडिया पर लोग न्यासा और काजोल के फोटो पर कॉमेंट भी कर चुके हैं कि वे दोनों मां-बेटी नहीं बल्कि बहन जैसी लगती हैं.
काजोल-न्यासा दोनों ही बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. यकीन ना हो तो आगे की स्लाइड्स देखें.
न्यासा देवगन जब भी लहंगा-चोली पहनती हैं काफी सुंदर लगती हैं. इस फोटो में उन्होंने पेस्टल कलर का एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है और स्पेगेटी स्टाइल की चोली पहनी है. साथ में कंगन और पतला चोकर भी कैरी किया है.
काजोल ने डार्क ऑरेंज रंग की साड़ी के साथ कोट कैरी किया है जिससे उन्हें सेमी ट्रेडिशनल लुक मिली है. उन्होंने बालों को स्ट्रेट रखा है और साड़ी-कोट को ड्रैप करने के लिए मैचिंग का बेल्ट लगाया है.
क्लबिंग लुक के लिए न्यासा ने इस फोटो में वाइड नेक ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट मिनी ड्रेस पहनी है. लाइट मेकअप के साथ बालों में क्लचर लगाया है. साथ में लाइट ग्रीन पर्स कैरी किया है.
काजोल ने क्लबिंग लुक के लिए डीप नेक थाई हाई स्लिट ब्लैक गाउन कैरी किया है. बालों में ऊपर की ओर बांधा हुआ है और कानों में बड़े ईयरिंग्स कैरी किए हैं. स्मोकी आई मेकअप से उन्हें क्लीन लुक मिला है.
न्यासा ने पार्टी लुक के लिए डीप नेक ऑरेंज मिनी ड्रेस पहनी है. गले में छोटा सा पेंडेंट पहना है. लाइट मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक ने उन्हें शोबर लुक दिया है.
काजोल ने पार्टी लुक के लिए ऑफशोल्डर ब्लैक फुल स्लीव्स मिनी ड्रेस पहनी है. बालों को हल्का कर्ल करके एक तरफ रखा हुआ है और न्यूड मेकअप किया है.
सेंसुअस लुक के लिए न्यासा ने थाई हाई स्लिट लॉन्ग स्कर्ट के साथ मल्टीकलर का टॉप कैरी किया है और उसके साथ मल्टीकलर कोट डाला हुआ है.
काजोल महरून कलर के फुल स्लीव्स डीप नेक गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आया था.