ऑस्कर अवार्ड्स में शामिल हुईं पाकिस्तानी मूल की नोबल विजेता मलाला यूसुफजई
ऑस्कर के लिए मलाला ने सिल्वर सीक्वेंस गिल्टरी हुडेड गाउन पहना था
मलाला के सिल्वर गाउन को अमेरिकी फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है
मलाला के इस सिल्वर कलर हुडेड गाउन को तैयार करने में लगे थे 100 घंटे
मलाला के गाउन के साथ-साथ उनके लटकन झुमके भी लग रहे थे बेहद खास
मलाला अपनी फिल्म "स्ट्रेंजर एट द गेट" के नोमिनेट होने पर पहुंची थी ऑस्कर
मलाला के साथ ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में उनके पति असर मलिक भी आए नजर
फोटो में देखिए दोनों एक साथ लग रहे हैं काफी सुंदर