Credit: Instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होने वाली है.
Credit: Instagram
अनंत राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 2 जुलाई को गरीब जोड़ों के लिए रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) नवी मुंबई में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया.
Credit: Instagram
इस फंक्शन में मुकेश-नीता अंबानी के साथ आकाश, श्लोका, ईशा और आनंद पीरामल भी थे.
Credit: Instagram
फंक्शन में नीता, ईशा और श्लोका अंबानी का लुक सभी को काफी पसंद आया. तीनों ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने थे.
Credit: Instagram
तीनों ने फंक्शन में क्या पहना, इस बारे में जान लीजिए.
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने सुनहरे रंग की बॉर्डर वाली लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. साथ में लॉन्ग स्लीव्स वाला मैचिंग ब्लाउज और लाल रंग का मैचिंग बैग भी कैरी किया था.
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने अपने लुक को मिनिमल गोल्डन ऑक्सिडाइज झुमकों और गोल्डन नेकलेस से एक्सेसराइज किया था.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी ने मस्टर्ड कलर का जॉर्जेट कुर्ता सलवार और दुपट्टा सेट पहना था जो फैशन डिजाइन Rimple & Harpreet के कलेक्शन से था. उनके सूट की कीमत 95 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था.कुंदन ईयररिंग्स, गोल्ड चूड़ियां, और लाइट मेकअप से लुक कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने इस फंक्शन में आइवरी-सफेद रंग का रेशमी घाघरा सेट पहना था.
Credit: Instagram
घाघरा सेट में अलग-अलग रंग के धागों से कढ़ाई हो रखी थी. जरी और मिरर वर्क के साथ आइवरी सफेद रेशमी दुपट्टे ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
Credit: Instagram