आज गणेश चतुर्थी के मौके पर देशभर में धूम है. लोगों ने अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की है.
गणेश चतुर्थी के मौके पर हमेशा की तरह इस बार भी मुकेश अंबानी ने मुंबई स्थित अपने घर एंटीलिया में भगवान गणेश की स्थापना की.
Credi: Instagram
इस सेलिब्रेशन के मौके पर कई लोग उनके घर गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
Credi: Instagram
गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश अंबानी की पूरी फैमिली ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखी.
Credi: Instagram
मुकेश अंबानी ने व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा सेट पहना था और उसके साथ महरून रंग की नेहरू जैकेट पहनी थी.
Credi: Instagram
अनंत अंबानी ने सिल्क वाला ऑरेंज कुर्ता पहना था और उसके साथ लाइट ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी थी.
Credi: Instagram
नीता अंबानी भी इस मौके पर वर्क वाली ऑरेंज साड़ी में नजर आईं. सिल्क ऑरेंज साड़ी पर मोती और जरी का काम किया गया है. गले में पन्ना का हार पहना हुआ है और हाथ में डायमंड कंगन पहने हैं.
Credi: Instagram
नीता अंबानी एंटीलिया में आने वाले अतिथियों का हाथ जोड़कर स्वागत करते हुए नजर आईं.
Credi: Instagram
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे भी इस मौके पर एंटीलिया पहुंचे।
Credi: Instagram