गणेश चतुर्थी 2023 के मौके पर मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया में भगवान गणेश की स्थापना की गई.
अंबानी फैमिली के गणपति उत्सव में पूरा बॉलीवुड पहुंचा और गणपति जी के दर्शन किए.
फंक्शन में कई हीरोइनें पहुंची जिन्होंने पूरी लाइम लाइट लूट ली. अब आप खुद बताइए आपको कौन सबसे खूबसूरत लगा?
कियारा आडवाणी ने फंक्शन में जयंती रेड्डी के कलेक्शन की मस्टर्ड सिल्क एंब्रायडरी साड़ी पहनी थी. साड़ी में सेक्विन बॉर्डर वाली बॉर्डर भी थी. साड़ी को ऑफ व्हाइट कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया था. लाइट मेकअप और गजरे से सजे जूड़े से कियारा ने अपने लुक को पूरा किया था.
कियारा आडवाणी
आलिया भट्ट गणेश उत्सव में लाल रंग की सेक्विन वाली साड़ी पहने नजर आई थीं जिसे उन्होंने मैचिंग के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इलेक्ट्रिक रेड मिरर और कटदाना हाथ की कढ़ाई के साथ आलिया ने बालों को खुला रखा था और प्लीजेंटस मेकअप किया था.
आलिया भट्ट
आथिया शेट्टी ने पार्टी में गोल्डन बॉर्डर वाली लाल रंग की जॉर्जेट साड़ी पहनी थी. प्योर जॉर्जेट साड़ी पर स्टोन लगे हुए थे. उनका लुक काफी अच्छा उभरकर सामने आया था.
आथिया शेट्टी
दीपिका पादुकोण लाल रंग का कुर्ती सेट पहना था जिस पर गोल्डन ब्रोकेड और जरी का काम किया गया था. जेल्ड हेयरडू, स्टेटमेंट रूबी इयररिंग्स, कोहल-रिम्ड आंखें और न्यूड बेस मेकअप से उनके लुक को निखार मिला था.
दीपिका पादुकोण
माधुरी दीक्षित ने फंक्शन में डार्क हरे रंग की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने एक मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. हैवी नेकपीस और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने आपको आखिरी रूप दिया था. माधुरी के साथ उनके पति डॉ. श्रीराम नेने भी थे जिन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा सेट पहना था.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने भी मुकेश अंबानी के घर गणपति बप्पा के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली महरून रंग की साड़ी पहनी थी. ग्लैम मेकअप और हैवी मैचिंग ज्वैलरी से फाइनल लुक दिया था.
रेखा
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल रेखा ने भी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर गणपति बप्पा के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली महरून रंग की साड़ी पहनी थी. ग्लैम मेकअप और हैवी मैचिंग ज्वैलरी के साथ अपने लुक को आखिरी रूप दिया था.
हेमा मालिनी
अनन्या पांडे का लुक सबसे अच्छा रहा. उन्होंने गोल्डन सेक्विन बॉर्डर वाली चमकदार लाल साड़ी पहनी थी. अनन्या पांडे ने देसी गर्ल लुक में धमाल मचा दिया था. जूलरी में उन्होंने स्टोन चोकर सेट के साथ ईयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
अनन्या पांडे