अंबानी की पार्टी में इस सुपरमॉडल की ड्रेसिंग थी सबसे हटके, मिली खूब तारीफ
मुंबई में हाल ही में हुई नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सितारों ने भी अपना जलवा बिखेरा.
PC:Instagram
इस इवेंट में सुपरमॉडल लक्ष्मी मेनन भी शामिल हुईं जिनकी स्टाइलिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया.
PC:Instagram
लक्ष्मी इस इवेंट में कुर्गी स्टाइल में साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं.
PC:Instagram
इस न्यूड पिंक कांजीवरम साड़ी को उन्होंने
कुर्गी स्टाइल में बांधा था
जिसे कर्नाटक के वेस्टर्न घाट इलाके की स्थानीय महिलाएं पहनती हैं.
PC:Instagram
कुर्गी साड़ी साधारण साड़ी की तरह ही बांधी जाती है लेकिन इसमें पल्लू पीछे के बजाय आगे की तरफ से लपेटा जाता है.
PC:Instagram
इस साड़ी के साथ उन्होंने अपनी दादी के हेयरपिन को ब्रोच की तरह स्टाइल किया हुआ था.
PC:Instagram
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके आउटफिट को पसंद किया और उसे काफी क्लासी बताया.
PC:Instagram
उन्होंने साड़ी से मैच करते हुए ईयररिंग्स पहने हुए थे और हाथों में कंगन और अंगूठी पहनी थी.
PC:Instagram
मानसी ने
बालों को मेसी बन में बांधा हुआ था और होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई थी. उनका मेकअप भी बहुत ही सिंपल था.
PC:Instagram
ये भी देखें
राधिका मर्चेंट ने दोबारा पहना अपनी शादी वाला हार, पेस्टल ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं छोटी बहू
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS
सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS