नीता अंबानी ने पहनी बेटी ईशा की 'दिल' वाली अंगूठी...जानें क्यों है वो रिंग इतनी खास

16 August 2024

Credit: Instagram/Kantilal Chhotalal/Jatin Kampani

नीता और मुकेश अंबानी की बेटी का नाम ईशा अंबानी है जिनकी शादी आनंद पीरामल से हुई है.

Credit: Instagram/Abujani

नीता और ईशा अंबानी ने अनंत की शादी में एक से बढ़कर एक ड्रेसेज और आउटफिट्स पहने. एसेसरीज लवर्स को अंबानी फैमिली की लेडीज की जूलरी भी काफी अट्रैक्टिव लगी.

Credit: Instagram/Abujani

शादी के बीच एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें नीता अंबानी को ईशा अंबानी की सगाई वाली अंगूठी पहने देखा गया.

Credit: Instagram/Abujani

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह हार्ट शेप वाली अंगूठी ईशा अंबानी की सगाई की है जो उन्हें उनके पति आनंद पीरामल ने गिफ्ट में दी थी. 

Credit: Instagram/Abujani

कुछ दिन पहले ईशा अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि यह अंगूठी उनकी सबसे बेशकीमती चीजों में से एक है. 

Credit: Instagram/Abujani

नीता अंबानी ने अनंत की संगीत सेरेमनी में फाल्गुनी शेन पीकॉक का गुलाबी लहंगा पहना था, जिस पर बारीक चांदी के सेक्विंस लगे थे. हैवी डेकोरेटेड चोली थी जिसने उनके ड्रेसअप को और उभार दिया था. 

Credit: Instagram/Kantilal Chhotalal/Jatin Kampani

मिकी कॉन्ट्रेक्टर ने उनका सॉफ्ट मेकअप किया था और सॉफ्ट मेकअप किया था और रितिका कदम ने उनकी हेयरस्टाइलिंग की थी.

Credit: Instagram/Kantilal Chhotalal/Jatin Kampani

नीता अंबानी के इस लुक में उनकी जूलरी देखने वाली थी जिसे कांतिलाल छोटेलाल ने डिजाइन किया था.

Credit: Instagram/Kantilal Chhotalal/Jatin Kampani

नीता अंबानी की जूलरी में गुलाब-कट हीरे का हार, झुमके, माथा पट्टी और एक हार्ट शेप डायमंड वाली अंगूठी भी थी.

Credit: Instagram/Kantilal Chhotalal/Jatin Kampani

यह अंगूठी इसलिए भी खास थी क्योंकि इस अंगूठी को पिछले साल ईशा अंबानी ने मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में पहनी थी. 

Credit: Instagram/Kantilal Chhotalal/Jatin Kampani

ईशा ने इस अंगूठी को एक खूबसूरत गुलाबी और हाथीदांत कलर सेक्विन वाली साड़ी के साथ जोड़ा था, जिसमें पत्तेदार पैटर्न वाले पल्लू ने खास आभा बिखेरी थी.

Credit: Instagram/manishmalhotraworld