17 FEB 2025
By: Aajtak.in
अपने स्टाइल और फैशन से सबको प्रभावित करने वाली बिजनेस वुमेन नीता अंबानी साड़ी की बहुत बड़ी फैन हैं.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
नीता अंबानी यूं तो अक्सर साड़ी पहने नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अमेरिका में विदेशियों के बीच साड़ी पहनकर सबका दिन जीत लिया.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
कुछ समय पहले अमेरिका में नीता अंबानी 'स्वदेश' ब्रांड की कांचीवरम साड़ी पहनकर पहुंचीं. नीता के साथ उनके पति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
नीता की यह सिल्क फैब्रिक से बनी ब्लैक कांचीवरम साड़ी जितनी खूबसूत थी उससे कई ज्यादा सुंदर उनके द्वारा पहना गया गले का हार था.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
पन्ने, रूबी और मोतियों से सजा यह हार ना केवल बहुत सुंदर था, बल्कि बहुत यूनिक भी था. दरअसल, नीता के हार में पड़ा पेंडेंट तकरीबन 200 साल पुराना है.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
नीता ने भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर फ्लॉन्ट करते हुए 18वीं सदी का नेकपीस पहना, जो साउथ इंडिया में तैयार किया गया था.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
नेकलेस में डला 200 साल पुराना यह पेंडेंट तोते की शेप का था, जिसे पन्ना, रूबी, हीरे और मोती जैसे कीमती रत्नों से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
उन्होंने इस हार के साथ कानों में मैचिंग स्टड इयररिंग्स, हाथों में चूड़ियां और अंगूठी पहनी थी.
Credit: Instagram/@the_kalpeshmehta
नीता ने जिस तरह से भारतीय परंपरिक परिधान को विदेशी धरती पर फ्लॉन्ट किया वह काबिल-ए-तारीफ है.
Credit: Instagram/@reliancefoundation