अपनी शादी के गहने, 10 महीने में बनी साड़ी.. 'स्वदेश' ओपनिंग में नीता अंबानी का रॉयल लुक 

22 July 2025

Photo:  Instagram/@swadesh_online

60 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबको चौंकाने वाली नीता अंबानी को साड़ी पहनना कितना पसंद है ये बात किसी से छिपी नहीं है. 

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता ज्यादातर इवेंट्स में साड़ी पहन फैशन गोल्स देती नजर आती हैं. उनकी साड़ी से लेकर जूलरी तक इतनी खास होती है कि सभी देखने रह जाते हैं. 

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता अंबानी ने हाल ही में मुंबई में अपने ब्रांड 'स्वदेश' के नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर खूबसूरत साड़ी पहन एक बार फिर शाही अंदाज दिखाया.  

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता की साड़ी जितनी खास थी उससे कई ज्यादा खास उनके द्वारा पहनी गई जूलरी थी, जिसका सीधा कनेक्शन उनकी शादी से था. चलिए जानते हैं और तस्वीरों में देखने है कि नीता ने क्या पहना.

Photo: Instagram/@mickeycontractor

'स्वदेश' की ओपनिंग के लिए नीता अंबानी ने ब्लश पिंक कलर की एक खूबसूरत घरचोला साड़ी चुनी, जिसे मदुरै के फाइन कॉटन कपड़े से बहुत ही बारीकी से बुना गया था. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

नीता की साड़ी के किनारों पर सुनहरे धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी, जिससे इसे एक सिंपल लेकिन बहुत ही खूबसूरत और शालीन लुक मिला.

Photo: Instagram/@swadesh_online

नीता अंबानी ने साड़ी को सीधे पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया था. उनकी यह साड़ी गुजरात की पारंपरिक कढ़ाई और कपड़ों की खूबसूरती को दिखा रही थी.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

इस साड़ी को बनाने में लगभग 10 महीने लगे. इसे राजकोट के उस्ताद कारीगर श्री राजश्रंदर ने बड़ी बारीकी के साथ हाथ से बुना है. मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी के साथ नीता ने फिरोजी रंग का रेशमी कांचली ब्लाउज पहना था, जिस पर एनटीक सोने की कढ़ाई की गई थी, जो इसे रॉयल शाही टच दे रही थी. 

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

नीता ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ऐसी जूलरी पहनी, जो उनके परिवार और उनकी शादी से जुड़ी यादें संजोए हुए हैं. उन्होंने सोने का एक खूबसूरत बाजूबंद पहना, जो उनकी नानी से उन्हें विरासत में मिला था. ये बाजूबंद नीता ने अपनी शादी में शादी में भी पहना था. 

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

इसके अलावा नीता ने वाइट गोल्ड से बना एक खास हार पहना था, जिस पर भगवान श्रीनाथ के जीवन से जुड़े दृश्य हाथ से बनाए गए थे. उन्होंने डायमंड झुमके और हल्के गुलाबी चूड़ियां भी पहनीं, जिससे उनका पूरा लुक और भी सुंदर लग रहा था.

Photo: Instagram/@swadesh_online

मेकअप की बात करें तो नीता ने इस मौके के लिए सॉफ्ट और खूबसूरत मेकअप किया. उनके बालों को मिडिल पार्टिंग करते हुए बन (जूड़ा) में बांधा गया था. माथे पर हल्की गुलाबी बिंदी लगाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@swadesh_online