लखनऊ की 'चिकनकारी' से सजे लहंगे में नीता अंबानी का खूबसूरत अंदाज,  उदयपुर में दोस्तों संग की मस्ती

11 Nov 2024

By: Aajtak.in

60 साल की उम्र में नीता अंबानी अपने स्टाइल और फैशन से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को फेल करती हैं.

Credit: Instagram

वह अवसर के हिसाब से अपने लिए एक दम परफेक्ट आउटफिट चुनती हैं. उनके  आउटफिट्स हमेशा बेहद खूबसूरत और अलग लगते हैं.

Credit: Instagram

नीता वेस्टर्न में जितनी स्टनिंग लगती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत वह ट्रेडिशनल आउटफिट्स में लगती हैं. 

Credit: Instagram

हाल ही में एक बार फिर पारंपरिक कपड़ों में नीता अंबानी का शाही अंदाज नजर आया. वह राजस्थान के 'सिटी ऑफ लेक्स' में लखनऊ की मशहूर 'चिकनकारी' फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

Credit: Instagram

नीता अंबानी की उनके दोस्तों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह वाइट लहंगा-कुर्ती पहने खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram

नीता ने चमचमाते सीक्वेंस, मोतियों और स्टोन्स से सजी एक शॉर्ट कुर्ती पहनी थी, जिस पर हाथ से चिकनकारी हुई थी. 

Credit: Instagram

नीता ने इस एलिगेंट और खूबसूरत कुर्ती को मैचिंग स्कर्ट के साथ पेयर किया था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने इसे वाइट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram

नीता ने इसके साथ कंधे तक लंबे डायमंड झुमके और एक लेयर्ड नेकलेस पहना. नीता के खुले बाल और सटल मेकअप उन्हें मनमोहक रूप दे रहा था.

Credit: Instagram

नीता के साथ उनकी दो दोस्त भी नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि नीता के साथ ईशा अंबानी भी इस शादी में पहुंची थीं.

Credit: Instagram