राधिका की मां के साथ दिखीं नीता अंबानी, छाया दोनों समधनों का देसी लुक, PHOTOS

07 Apr 2025

By: Aajtak.in

नीता अंबानी हाल ही में द्वारका पहुंची थीं. दरअसल, उनके बेटे अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका तक की अपनी पदयात्रा पूरी की.

Credit: Yogen Shah

इस खास मौके पर नीता अंबानी के साथ उनकी बहू राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट भी दिखाई दीं. दोनों समधनों ने अनंत की पदयात्रा पूरी होने और द्वारकाधीश मंदिर में रखी गई खास पूजा के लिए एथनिक लुक चुना.

Credit: Yogen Shah

नीता अंबानी और शैला मर्चेंट दोनों को सिंपल सूट पहने देखा गया.

Credit: Yogen Shah

नीता अंबानी की बात करें तो उन्होंने  सॉफ्ट पिंक और ऑरेंज कलर के सूट में एक खूबसूरत और सादगी भरा एथनिक लुक रखा था.

Credit: Yogen Shah

नीता ने एक फुल स्लीव्स का बांधनी प्रिंट का खूबसूरत रानी गुलाबी कुर्ता पहना था, जो बहुत क्लासी दिख रहा था.

Credit: Yogen Shah

स्कूप नेकलाइन वाले इस कुर्ते को सफेद बांधनी प्रिंट से सजाया गया था. इसकी नेकलाइन और बॉर्डर पर ऑरेंज कलर का कंट्रास्ट था, जो इसे और ज्यादा शानदार बना रहा था.

Credit: Yogen Shah

नीता ने इसे मैचिंग स्ट्रेट-फिट पैंट और एक दुपट्टे के साथ पहना था. उन्होंने अपने लुक को क्लासिक डायमंड स्टड इयररिंग्स, डायमंड रिंग, चूड़ियों और सफेद स्पोर्ट्स शूज के साथ पूरा किया. 

Credit: Yogen Shah

नीता ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा और मिडिल पार्टिंग करके बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था.

Credit: Yogen Shah

शैला मर्चेंट की बात करें तो उन्होंने भी अपनी समधन नीता अंबानी की तरह ही सिंपल सूट पहना. राधिका की मां ने इस खास दिन के लिए वाइट कलर का सूट चुना. उनका फुल स्लीव्स कुर्ता बहुत आरामदायक था.

Credit: Yogen Shah

शैला के कुर्ते की स्लीव्स के बॉर्डर को सिल्वर सेक्विंस से सजाया गया था. उन्होंने इसके साथ वाइट कलर की पैंट पहनी हुई थी.

Credit: Yogen Shah

अपने वाइट लुक में कंट्रास्ट जोड़ने के लिए उन्होंने गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी किया, जिस पर प्रिंट था.  उन्होंने कानों में डायमंड स्टड इयररिंग्स और अपने बालों को खुला छोड़कर यह लुक पूरा किया.

Credit: Yogen Shah