नीता अंबानी का 'पॉपकॉर्न बैग' उड़ा रहा होश, छोटे से बैग की कीमत जान चकरा जाएगा सिर

22 Nov 2024

By: Aajtak.in

नीता अंबानी एक ऐसा नाम हैं जो बिजनेस से लेकर फैशन की दुनिया में रूल करता है.

Credit: Instagram

60 साल की उम्र में भी नीता का फैशनेबल अवतार सबका दिल जीत लेता है. वह ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन अवतार तक में गजब ढाती हैं. 

Credit: Instagram

कुछ समय पहले चिकनकारी लहंगे में शाही अंदाज दिखाने वाली नीता को हाल ही में मॉर्डन आउटफिट में देखा गया.  

Credit: Instagram

नीता अपने बेटी ईशा अंबानी के ब्रांड TIRA के स्टोर लॉन्च इवेंट में ट्वीड जैकेट पहने स्पॉट हुईं. इस जैकेट का ब्लैक और वाइट चेक पैटर्न, वी-नेकलाइन नीता की खूबसूरती को बढ़ा रहा था.

Credit: Yogen Shah

नीता ने इस जैकेट को ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट और स्ट्राइप-प्रिंटेड शर्ट के साथ स्टाइल किया था.

Credit: Yogen Shah

अपने आउटफिट को और स्टाइलिश बनाने के लिए नीता ने ब्लैक ब्लॉक हील्स, बड़े-बड़े डायमंड हूप्स को चुना.

Credit: Yogen Shah

इन सभी के बीच जो एक चीज सबका दिल चुरा रही है, वो उनका पॉपकॉर्न बैग था. चैनल ब्रांड का यह बैग इवेंट का शो स्टॉपर रहा.

Credit: Yogen Shah

नीता के पॉपकॉर्न बैग में बॉक्स पर ब्लैक और वाइट स्टाइप्स थीं. इसके साथ ही ऊपर डायमंड और पर्ल्स से पॉपकॉर्न्स बने थे.  

Credit: Yogen Shah

नीता के इस बैग की कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है. उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Yogen Shah