गणपति विसर्जन पर नीता-राधिका का सिंपल अवतार, बिना गहनों के सादे कपड़ों में दिखीं सास-बहू

29 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

कल रात मुंबई में अंबानी परिवार ने 'एंटीलिया चा राजा' को भव्य विदाई दी. गणेश विसर्जन के दौरान   अंबानी परिवार के सभी सदस्य विसर्जन की रस्मों में शामिल हुए.

Photo: Yogen Shah

गणेश विसर्जन के दौरान जितनी अंबानी फैमिली की मस्ती चर्चा में है उतनी ही सुर्खियां अंबानी लेडीज की सादगी और स्टाइल भी बटोर रहा है.

Photo: Yogen Shah

गणेश विसर्जन के समय नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट को देखा गया. सास और बहू ही सादगी भरे अंदाज में नजर आए.   

Photo: Yogen Shah

इस दौरान अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट  भक्तों को प्रसाद बांटती नजर आईं और उन्होंने खूब मस्ती भी की. इस दौरान राधिका को पिंक कलर का अनारकली कुर्ता पहने देखा गया. 

Photo: Yogen Shah

राधिका के कुर्ते पर फ्यूशिया पिंक कलर का बांधनी और लहरिया प्रिंट था, जिसके आगे और बाजुओं पर कच्छी पैचवर्क का डिजाइन बना हुआ था.  

Photo: Yogen Shah

राधिका ने इस पर उत्सव पर किसी भी तरह की कोई जूलरी नहीं पहनी हुई थी. उनका लुक बिल्कुल सिंपल था. राधिका ने अपने बाल पीछे बांध रखे थे और उनके गालों पर गुलाल लगा था.

Photo: Yogen Shah

वहीं नीता अंबानी की बात करें तो उन्हें भी सादगी भरे अंदाज में देखा गया. उन्होंने ऑरेंज कलर का बिल्कुल प्लेन कुर्ता पहना हुआ था. 

Photo: Yogen Shah

अपने इस सिंपल कुर्ते को नीता ने मैचिंग पैंट और पिंक कलर की फ्लोटर्स के साथ पेयर किया. 

Photo: Yogen Shah

राधिका की तरह ही नीता ने भी किसी तरह की कोई जूलरी नहीं पहनी हुई थी.  सास-बहू का ये सिंपल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo: Yogen Shah