MixCollage 14 Nov 2024 11 17 AM 2764ITG 1731563372254

TIRA स्टोर ओपनिंग पर खूब इतराईं ईशा अंबानी, नॉट वाले कोट पैंट में लगीं कमाल

AT SVG latest 1

14 Nov 2024

By: Aajtak.in

isha ambani 32

अंबानी खानदान की राजकुमारी ईशा अंबानी ना केवल एक अच्छी बेटी और मां हैं, बल्कि वह एक बहुत बढ़िया बिजनेस वुमन भी हैं.

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2024 11 14 at 103847ITG 1731560983794

उनकी बिजनेस स्किल्स की तारीफ उनकी मां नीता अंबानी ने भी की. नीता ने अपनी बेटी के ब्रांड TIRA के स्टोर लॉन्च इवेंट में उनकी तारीफ की और कहा कि उन्हें ईशा पर गर्व है. 

Credit: Yogen Shah

ईशा भी इवेंट में अपनी मां के मुंह से तारीफ सुन खुश होती दिखीं. वह जितनी खुश दिख रही थीं उतनी ही खूबसूरत भी लगीं.

Credit: Yogen Shah

Snapinstaapp_video_104BF9B00AE17303C8AB1AEE9E89D7B7_video_dashinitITG-1731562991850

Snapinstaapp_video_104BF9B00AE17303C8AB1AEE9E89D7B7_video_dashinitITG-1731562991850

image

ईशा ने इस खास दिन के लिए  जियोर्जियो अरमानी का कस्टमाइज्ड लैवेंडर आउटफिट चुना. इस आउटफिट में उनका बॉस लेडी अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

Credit: Yogen Shah

Snapinstaapp 466775561 538024449072301 1547244244085636601 n 1080ITG 1731563045623

ईशा के आउटफिट में फुलस्लीव्स ब्लेजर था, जिसकी पैडेड शोल्डर्स उनके लुक को 10 ऑन 10 बना रही थी.

Credit: Instagram

Snapinstaapp 466363290 1100742498113900 800255821969503080 n 1080ITG 1731563044181

उनके ब्लेजर में सामने की तरफ बटन लगे थे और नेकलाइन पर एक बो बनी थी. उन्होंने इसे मैचिंग वेस्टकोट और स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram

Snapinstaapp 466658874 1222756622268229 781364304757576767 n 1080ITG 1731563042447

ईशा ने अपने आउटफिट को सिल्वर हील्स, सीक्वेंस्ड बो क्लच, पिंक डायमंड ईयरिंग्स और मैचिंग अंगूठियों के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram

Snapinstaapp 466775561 538024449072301 1547244244085636601 n 1080ITG 1731563045623

ईशा ने अपने बालों को एक मेसी पोनीटेल में बांधा हुआ था, जो उनके पार्टी मेकअप को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.

Credit: Instagram

Snapinstaapp 466363290 1100742498113900 800255821969503080 n 1080ITG 1731563044181

ईशा का ये लुक जब से सामने आया है तभी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Credit: Instagram