14 Nov 2024
By: Aajtak.in
अंबानी खानदान की राजकुमारी ईशा अंबानी ना केवल एक अच्छी बेटी और मां हैं, बल्कि वह एक बहुत बढ़िया बिजनेस वुमन भी हैं.
Credit: Instagram
उनकी बिजनेस स्किल्स की तारीफ उनकी मां नीता अंबानी ने भी की. नीता ने अपनी बेटी के ब्रांड TIRA के स्टोर लॉन्च इवेंट में उनकी तारीफ की और कहा कि उन्हें ईशा पर गर्व है.
Credit: Yogen Shah
ईशा भी इवेंट में अपनी मां के मुंह से तारीफ सुन खुश होती दिखीं. वह जितनी खुश दिख रही थीं उतनी ही खूबसूरत भी लगीं.
Credit: Yogen Shah
Snapinstaapp_video_104BF9B00AE17303C8AB1AEE9E89D7B7_video_dashinitITG-1731562991850
Snapinstaapp_video_104BF9B00AE17303C8AB1AEE9E89D7B7_video_dashinitITG-1731562991850
ईशा ने इस खास दिन के लिए जियोर्जियो अरमानी का कस्टमाइज्ड लैवेंडर आउटफिट चुना. इस आउटफिट में उनका बॉस लेडी अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Credit: Yogen Shah
ईशा के आउटफिट में फुलस्लीव्स ब्लेजर था, जिसकी पैडेड शोल्डर्स उनके लुक को 10 ऑन 10 बना रही थी.
Credit: Instagram
उनके ब्लेजर में सामने की तरफ बटन लगे थे और नेकलाइन पर एक बो बनी थी. उन्होंने इसे मैचिंग वेस्टकोट और स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram
ईशा ने अपने आउटफिट को सिल्वर हील्स, सीक्वेंस्ड बो क्लच, पिंक डायमंड ईयरिंग्स और मैचिंग अंगूठियों के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram
ईशा ने अपने बालों को एक मेसी पोनीटेल में बांधा हुआ था, जो उनके पार्टी मेकअप को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram
ईशा का ये लुक जब से सामने आया है तभी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit: Instagram