भारी-भरकम लहंगा पहन अंबानी परिवार की बड़ी बहू ने किया दूल्हे को पंखा, देखें VIDEO

18 July 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की बड़ी बहू अपने फैशन और स्टाइल से सबको आकर्षित करने में सफल होती हैं. 

Credit: Instagram

अपने देवर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शंस में भी श्लोका का शाही अंदाज देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

Credit: Instagram

श्लोका ने राधिका के स्वागत से लेकर शादी के बाकी फंक्शंस में अंबानी परिवार की बड़ी बहू होने का हर फर्ज निभाया.   

Credit: Instagram

ऐसा वह इससे पहले भी करती नजर आ चुकी हैं. दरअसल, श्लोका को इससे पहले अपने भाई की शादी में बहन होने का फर्ज निभाते देखा जा चुका है. 

Credit: Instagram

उनके भाई की शादी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्लोका भारी भरकम लहंगा पहने दूल्हे राजा बने भाई को पंखा करती नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram

वीडियो में श्लोका ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है. इसे उन्होंने गोल्डन कलर के हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ है. 

Credit: Instagram

इसके साथ ही उन्होंने डायमंड और माणिक्य से जड़ी जूलरी पहनी है. उन्हें मल्टीलेयर्ड हार, चोकर, मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका लगाए देखा जा सकता है. 

Credit: Instagram

श्लोका ने हाथों में डायमंड के कड़े और अंगूठियां भी पहनी हुई हैं. उन्होंने अपने लुक को आधे खुले बालों के साथ कंप्लीट, जिसमें उन्होंने मैरून और पिंक कलर के गुलाब के फूल लगाए हुए हैं. 

Credit: Instagram

श्लोका वीडियो में हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं, जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. 

Credit: Instagram