17 Apr 2025
By: Aajtak.in
जब भी किसी इवेंट में खूबसूरती के साथ अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की बात आती है, तभी सबसे पहले जिसका नाम सबके दिलों-दिमाग में आता है वह नीता अंबानी हैं.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
अपने स्टाइलिश और फैशनेबल अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरने वाली नीता अंबानी को साड़ियां पहनना बहुत पसंद है.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
वह इवेंट्स में एक से बढ़कर एक साड़ी पहनती हैं. हाल ही में एक बार फिर नीता एक बेहद खूबसूरत साड़ी पहन लाइमलाइट लूट ले गईं.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
मशहूर डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला के नए स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में नीता अंबानी ने अपने साड़ी से फिर स्टाइल स्टेटमेंट बनाया.
Credit: Instagram/@YogenShah
इस शानदार इवेंट के लिए नीता ने ब्लैक और गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी चुनी. इस साड़ी में वह बखूबी अपनी खूबसूरती की आभा बिखेर पा रही थीं.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीता की ब्लैक साड़ी पर ऑलओवर गोल्डन और सिल्वर कलर की छोटी छोटी गोल बूटियों से सजाया गए था. यह ऐसा लग रहा था कि मिरर वर्क हो, लेकिन वह नहीं था.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
जहां पूरी साड़ी पर गोल बूटियों थीं, वहीं इसका बॉर्डर ट्रायंगल और गोल दोनों तरह की बूटियों से बनाया गया था. साड़ी का चौड़ा बॉर्डर इसे शानदार लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
नीता ने साड़ी को पारंपरिक रूप से बंधा हुआ था. अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए नीता ने अपनी ब्लैक साड़ी को डिजाइनर गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@YogenShah
चौड़ी नेकलाइन और हाफ स्लीव्स वाले इस ब्लाउज का डिजाइन यूं तो बेहद सिंपल था, लेकिन इसे खास बनाने के लिए इसे छोटे गोल्डन स्टोंस से सजाया गया था, जिससे इसे सीक्वेंस जैसी चमक मिल रही थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
हमेशा की तरह इस बार भी नीता अंबानी की जूलरी तारीफ के काबिल थी. उन्होंने गले में मोती और हीरे से सजा मल्टी लेयर्ड नेकलेस, कानों में बड़े बड़े डायमंड इयररिंग्स और हाथों में बेहद खूबसूरत मोतियों के कड़े पहने. उनका हर जूलरी पीस उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
नीता ने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए अपने बालों को खुला छोड़ा और ग्लौसी मेकअप कैरी किया. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए माथे पर काली बिंदी लगाई, जो इसे संपूर्ण बना रही थी.
Credit: Instagram/@mickeycontractor