MixCollage 18 Jul 2024 01 16 PM 7379

60 की उम्र में असली सोने के वर्क की साड़ी पहन 'महारानी' लगीं नीता अंबानी, खूब दिए पोज, VIDEO

AT SVG latest 1

18 July 2024

By: Aajtak.in

Nii

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनने के लिए नीता अंबानी सुर्खियों में बनी हुई हैं.  

Credit: Instagram

Nii 1 1

उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस और शादी के लुक की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई है कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उनका एक नया लुक साझा किया है. 

Credit: Instagram

मनीष मल्होत्रा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें नीता अंबानी को पिंक और ऑरेंज कलर की चारबाग साड़ी पहने देखा जा सकता है. इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram

Snapinstaapp_video_B844C74C608F7404CA874D5E0F543D9C_video_dashinit

Snapinstaapp_video_B844C74C608F7404CA874D5E0F543D9C_video_dashinit

nII 4

यह एक हैंडलूम साड़ी है. इस पर बनारसी बूटियों का काम किया गया है. मनीष के मुताबिक, इस साड़ी के जरिए वह बनारसी कलात्मकता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

nII 7

नीता अंबानी की इस साड़ी को रंगकाट तकनीक से बनाया गया है और इस पर अलग-अलग रंगों से मीनाकारी काम किया गया है, जो इसे शाही बनाने का काम कर रहा है.

Credit: Instagram

nII 3

नीता अंबानी ने इसे पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिस पर असली सोने का वर्क किया गया है. इस ब्लाउज को राजस्थान के कृष्णगढ़ के कलाकारों द्वारा सजाया गया है. 

Credit: Instagram

nII 5

नीता ने इस साड़ी लुक के लिए पर्ल जूलरी सिलेक्ट की. उन्हें वीडियो में मोतियों का मल्टी लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स पहने देखा गया. इसके साथ ही वह पर्ल के कड़े भी पहने दिख रही हैं.

Credit: Instagram

nII 8

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला रखा है और सटल मेकअप का चुनाव किया है. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ लाल बिंदी लगाई हुई है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही है.

Credit: Instagram

Nii

नीता अंबानी के लुक्स को देखकर यह अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि वह 60 साल की हैं.

Credit: Instagram