02 July 2025
By: Aajtak.in
हाल ही में पूरा अंबानी परिवार टेबिल टेनिस प्लेयर मुदित दानी की शादी में पहुंचा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@prakashvideos
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, अनंत से लेकर राधिका और वेदा तक परिवार के सभी तस्वीरों में एथनिक आउटफिट्स में नजर आए. इन फोटोज में नीता अंबानी छा गईं.
Credit: Instagram/@prakashvideos
मुदित की शादी में नीता अंबानी ने एक बार फिर साड़ियों के प्रति उनका प्यार दर्शाया. वह लाल रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी में दिखीं, जिसमें उनका शाही अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@prakashvideos
यूं तो नीता की पारंपरिक बांधनी प्रिंट और भारी कढ़ाई से सजी लाल साड़ी अपने आप में बहुत सुंदर थी, लेकिन उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम उनके बैकलेस ब्लाउज ने किया.
Credit: Instagram/@prakashvideos
नीता ने शादी के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी थी, जिसे नारंगी (ऑरेंज) रंग के बांधनी प्रिंट से सजाया गया था. साड़ी पर गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर भी, जो इसे शाही बना रहा था.
Credit: Instagram/@prakashvideos
नीता ने साड़ी को हाफ-स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. आगे की तरफ ब्लाउज गोल गले का था, लेकिन पीछे की तरफ से ये बैकलेस था. ये क्लासिक साड़ी लुक को स्टाइलिश बना रहा था.
Credit: Instagram/@prakashvideos
नीता ने साड़ी को पारंपरिक तरीके से ड्रेप किया था, जिसमें उन्होंने पल्लू को कंधे पर टक किया हुआ था. उन्होंने अपने लुक को और शानदान बनाने के लिए शाही जूलरी चुनी.
Credit: Instagram/@prakashvideos
नीता अंबानी ने साड़ी के साथ पर्ल नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और हाथों में अंगूठी पहनी.
Credit: Instagram/@prakashvideos
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सॉफ्ट ग्लैम मेकअप किया और अपने बालों को साइड-पार्टेड बन में बांधा.
Credit: Instagram/@prakashvideos