अनंत-राधिका की शादी में रहा नीता अंबानी का जलवा, पहनी एक से बढ़कर एक जूलरी, PHOTOS

17 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी परिवार की लेडीज ने एक से बढ़कर एक जूलरी पहनी. उनकी जूलरी उनके लुक्स में चार चांद लगाने का काम कर रही थी. 

Credit: Instagram

अंबानी परिवार की बहू श्लोका से लेकर ईशा अंबानी तक सभी ने फंक्शंस में अपना शानदार जूलरी कलेक्शन दिखाया. 

Credit: Instagram

नीता अंबानी भी डायमंड से लेकर पन्ना और रत्नों के जड़ी जूलरी अपने बेटे अनंत की शादी के फंक्शंस में पहनी नजर आईं. 

Credit: Instagram

आज हम आपको अनंत-राधिका के शादी के फंक्शंस में नीता अंबानी द्वारा पहनी गई जूलरी के बारे बताएंगे. चलिए जानते हैं. 

Credit: Instagram

नीता ने अनंत-राधिका के ममेरू सेरेमनी में डिजाइनर सब्यसाची की पिंक बांधनी साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हीरे का हार पहना था, जिसमें भव्य पन्ने का पेंडेंट था.

Credit: Instagram

इसके साथ नीता ने मैचिंग इयररिंग्स और हीरे-पन्ने से जड़े दो कड़े पहने थे. उन्होंने अपने बालों को खुला रखते हुए सटल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया.

Credit: Instagram

गरबा नाइट के लिए नीता अंबानी ने बेबी पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा चुना था, जिस पर जरदोसी की एम्ब्रॉयड्री थी. 

Credit: Instagram

इस लुक को पूरा करने के लिए नीता ने थ्री लेयर्ड डायमंड और पन्ने का नेकलेस पहना था, जो उनके आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. उनके मैचिंग स्टड्स ईयरिंग्स और कड़े उनके इस लुक को और शाही बना रहे थे. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की शादी के लिए नीता अंबानी ने अबू जानी संदीप खोसला का घाघरा-चोली पहना था, जो सोने के असली टिशू से बना था. 

Credit: Instagram

अपने इस लुक के लिए नीता ने लेयर्ड डायमंड नेकपीस पहना था, जिसके बीच में बहुत बड़ा पीला पुखराज जड़ा था. इसके साथ ही मैचिंग ईयरिंग्स, डायमंड बोरला(टीका), अंगूठी और कड़े पहने थे. 

Credit: Instagram

'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी के लिए नीता अंबानी ने पिंक कलर का हाथ से कढ़ाई किया हुआ जरदोजी घाघरा-चोली पहना था. इस पर काशी का मंदिर बना हुआ था. 

Credit: Instagram

इस घाघरे के साथ नीता ने पन्ने के बूंदों और डायमंड का नेकलेस पहना था, जिसके बीच में पेंडेंट था. इसके साथ पन्ने के बड़े झुमके, एक मांगटीका, बाजूबंद, अंगूठियां और चूड़ियां पहनी थीं. 

Credit: Instagram

'माता की चौकी' पर नीता ने पांरपरिक लाल घरचोला साड़ी पहनी, जिस पर सुनहरे रंग से बांधनी और जरी का काम था. 

Credit: Instagram

साड़ी के साथ उन्होंने जड़ा हुआ रत्न चोकर, झुमके पहने थे. उन्होंने हाथों में चूड़ियों और डायमंड कड़ों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की हल्दी के लिए नीता ने सुनहरे रंग का शाही सूट पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.

Credit: Instagram

उन्होंने अपने इस शाही लुक को पूरा करने के लिए डायमंड झुमकों के साथ सोने का मांगटीका पहना, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका के रिसेप्शन के लिए नीता ने मनीष मल्होत्रा की पिंक साड़ी पहनी थी. इस पर उन्होंने ऑल-डायमंड जूलरी कैरी की थी. 

Credit: Instagram

नीता ने अपने इस लुक को डायमंड जूलरी से सजाया था, जिसमें एक लेयर्ड नेकपीस, झुमके थे. इसके साथ ही उन्होंने हाथों में डायमंड के कड़े भी पहने हुए थे.

Credit: Instagram