सास-बेटी-बहू...अंबानी फैमिली की लेडीज का स्टाइलिश अंदाज, लोग कर रहे तारीफ

6 Nov 2023

Credit: Instagram

मुंबई में कुछ दिन पहले जियो वर्ल्ड प्लाजा का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसमें बॉलीवुड समेत तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं.

जियो वर्ल्ड प्लाजा का उद्घाटन

Credit: Instagram

उद्योगपति मुकेश अंबानी भी इवेंट में अपनी फैमिली के साथ नजर आए थे. उनके साथ अंबानी फैमिली की लेडीज भी इवेंट में पहुंचीं थीं.

अंबानी फैमिली पहुंची

Credit: Instagram

इवेंट में सास (नीता अंबानी), बेटी (ईशा अंबानी), बहू (श्लोका और राधिका) की ग्लैमरस जोड़ी को काफी पसंद किया गया. सभी ने काफी स्टाइलिश ड्रेस पहनीं जिसकी सभी काफी तारीफ कर रहे थे. 

Credit: Instagram

हमेशा की तरह नीता अंबानी इवेंट में काफी अलग लुक में नजर आईं. उनकी पोशाक पारंपरिक भारतीय साड़ी से इंस्पायर थी.

नीता अंबानी

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने ड्रेप डिटेल और सीक्वेन्ड एसेंट्स वाला लाइट फिरोजी कलर का गाउन पहना था. साथ में उन्होंने मैंचिंग का पर्स, बड़े ईयररिंग्स और वॉच से अपने आपको एक्सेसराइज किया था.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने डायोर का लॉन्ग स्कर्ट के साथ लॉन्ग स्लीव्स वाला शर्ट स्टाइल टॉप पहना था.

ईशा अंबानी

Credit: Instagram

ईशा ने अपने लुक को स्टेटमेंट एमराल्ड नेकलेस, स्टड ईयररिंग्स, स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड गाल और खुले बालों के साथ पूरा किया था.

Credit: Instagram

श्लोका मेहता अंबानी परिवार की सबसे फैशनेबल महिलाओं में से एक हैं. इवेंट के लिए श्लोका ने मॉडर्न अवतार चुना था. उन्होंने सिल्वर ऑफ-शोल्डर सेक्विन वाली ड्रेस पहनी थी. उनके आउटफिट में चारों तरफ फूलों की कढ़ाई थी. 

श्लोका मेहता

Credit: Instagram

श्लोका ने अपने ग्लैमरस लुक को एक स्टेटमेंट लेयर्ड नेकलेस, अंगूठी, शानदार ब्रेसलेट और फ्लोरल डिटेल वाली स्ट्रैपी हील्स के साथ स्टाइल किया था. स्मोकी आईज, ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड गाल, हाईलाइटेड चीकबोन्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया.

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट ने इवेंट में काफी प्यारी ब्लैक बो ड्रेस पहनी थी जिसकी सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है. उन्होंने अपने लुक को हाई बन वाली हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया था.

राधिका मर्चेंट

Credit: Instagram

बालों को सीक्विन्ड हेयरबैंड से एक्सेसराइज किया था जिसे जिसे हेयरस्टाइलिस्ट संगीता हेगड़े ने डिजाइन था.

Credit: Instagram