Screenshot 2024 07 26 110044

अनंत-राधिका की शादी के बाद पेरिस में नीता अंबानी, दिखा बिल्कुल अलग लुक

AT SVG latest 1
nita ambani 8

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन होने के अलावा अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.

nita ambani

वो ज्यादातर मौकों पर पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आती हैं. लेकिन वो वेस्टर्न आउटफिट्स में भी अपने स्टाइल से लोगों की तारीफें बटोरती रहती हैं. 

WhatsApp Image 2024 07 25 at 62847 PM 1

नीता को भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है जिसके लिए वो इस समय पेरिस में मौजूद हैं. 

Screenshot 2024 07 26 103231

यहां हो रहे ओलंपिक खेलों से जुड़े कई इवेंट्स में उनका एक दम डिफरेंट और मॉडर्न लुक देखने को मिला. 

Screenshot 2024 07 26 102329

इस इवेंट से नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें नीता काफी क्लासी लुक में नजर आईं. 

Screenshot 2024 07 26 105959

नीता ने इस दौरान लाइट पिंक कलर का ब्लेजर पहना हुआ था. 

Screenshot 2024 07 26 105550

इवेंट से इतर रिलायंस फाउंडेशन के एक इवेंट में भी उनका यही लुक दिखा. व्हाइट इनर और ब्लेजर के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट्स पहनी हुई थीं. 

Screenshot 2024 07 26 105847

कानों में डायमंड ईयररिंग्स और खुले बालों में नीता अंबानी काफी सुंदर दिख रही थीं.

Screenshot 2024 07 26 105919

इवेंट के दौरान एक और लुक में नीता पिंक कोऑर्ड सेट में दिखीं. उनके पति मुकेश अंबानी भी उनके साथ मौजूद थे जिन्होंने ब्लू कलर की हुडी और ट्राउजर पहना हुआ था.

Screenshot 2024 07 26 103119

पीच कलर के कोऑर्ड सेट में नीता अंबानी बेहद सुंदर और क्लासी लग रही थीं.