नीता अंबानी ने 200 साल पुराना हार पहन की गणपति पूजा, ऑरेंज लहंगे में लगीं रॉयल, PHOTOS

29 Aug 2025

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic/nmacc.india

अंबानी परिवार का 'गणेशोत्सव' हर साल बहुत ही शानदार होता है. इस साल भी एंटीलिया में गणेश चतुर्थी बहुत ही खास अंदाज में मनाई गई. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

अंबानी परिवार ने इस साल भी 'एंटीलिया चा राजा' (एंटीलिया के राजा) गणपति का पूरे भक्ति भाव से स्वागत किया. बहुत से सेलेब्स अंबानी परिवार के घर पधारे गणपति का आशीर्वाद लेने के लिए एंटीलिया पहुंचे और तस्वीरें शेयर कीं. 

Photo: Instagram/@mansiparekh

इन्हीं में से सिंगर हर्षदीप कौर थीं. हर्षदीप ने एंटीलिया के गणेशोत्सव से नीता अंबानी संग कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

हर बार की तरह ही इस बार भी नीता अंबानी ने गणेशोत्सव के मौके पर बेहद खूबसूरत लहंगा पहनकर त्योहार के माहौल को और भी ज्यादा फेस्टिव बना दिया. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

नीता अंबानी ने गणेश चतुर्थी पर 'एंटीलिया चा राजा' की पूजा अर्चना करने के लिए ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, लेकिन लाइमलाइट उनका पन्नों से जड़ा हार लूट ले गया. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

नीता अंबानी के लहंगे की स्कर्ट लाइट ऑरेंज कलर की थी, जिस पर वाइट कलर का प्रिंट था. उन्होंने इस स्कर्ट को ऑरेंज कलर के मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

उनका ब्लाउज बंद गले का था और उस पर खूबसूरत गोल्डन बनारसी प्रिंट था. साथ ही इसे गोल्डन बॉर्डर से भी सजाया गया था. नीता ने अपने आउटफिट के साथ ऑरेंज कलर की चुन्नी ओढ़ी हुई थी, जिसके बॉर्डर को बारीक-बारीक गोल्डन काम से सजाया गया था.

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

हालांकि, उनके लुक की सबसे खास बात उनका नेकलेस था. गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने हीरों का एक सुंदर हार पहना था, जिसमें बड़े-बड़े हरे पन्ने जड़े हुए थे. इसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमके, कड़े और अंगूठी भी पहनी थीं. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

नीता के हार में एक खास पेंडेंट लगा था, जो लगभग 200 साल पुराना है. इसे दक्षिण भारत में बनाया गया था. यह पेंडेंट तोते के आकार का था और कुंदन कला से बनाया गया था. इसमें पन्ने, माणिक, हीरे, मोती और रंग-बिरंगी मीनाकारी की सजावट की गई थी.

Photo: Instagram/@nmacc.india

ये नेकलेस नीता इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रखी गई डिनर पार्टी में पहने नजर आई थीं.

Photo: Instagram/@nmacc.india

नीता ने अपने लुक कंप्लीट करने के लिए बेहद लाइट मेकअप किया हुआ था और बालों को बन बनाकर बांधा हुआ था. नीता ने बन को लाल गुलाब के फूलों से सजाया हुआ था. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic