18 Apr 2025
By: Aajtak.in
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी शानदार और महंगी-महंगी जूलरी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
Nita Ambani at Abu Jani Sandeep Khosla new luxury store opening at Jio World PlazaITG-1744953403599
Nita Ambani at Abu Jani Sandeep Khosla new luxury store opening at Jio World PlazaITG-1744953403599
उनके पास डायमंड, पन्ना से लेकर मोतियों से सजी जूलरी हैं, जिनके डिजाइन एक से बढ़कर एक हैं.
Credit: Instagram/@mickeycontractor
अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में नए-नए डिजाइंस की जूलरी पहने नजर आईं नीता अंबानी को एक बार फिर कुछ नया पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
नीता अंबानी को मशहूर डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला के नए स्टोर के ओपनिंग इवेंट में देखा गया. जहां उनके साड़ी लुक से लेकर डायमंड जूलरी ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीता इवेंट में ब्लैक और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इसे ऑलओवर गोल्डन और सिल्वर कलर की छोटी छोटी गोल बूटियों से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
साड़ी का बॉर्डर ट्रायंगल और गोल दोनों तरह की बूटियों से बनाया गया था, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. उन्होंने साड़ी को गोल्डन स्टोंस से बने ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
हमेशा की तरह इस बार भी नीता अंबानी की जूलरी तारीफ के काबिल थी. उनके नेकलेस से लेकर हाथों में पहने गए कड़ों तक का डिजाइन अलग था.
Credit: Instagram/@jioworldplaza
नीता ने गले में मोती और हीरे से सजा मल्टी लेयर्ड नेकलेस पहना था. उनके नेकलेस को एक मोती की लेयर और एक डायमंड की लेयर के साथ बनाया गया था.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
उन्होंने कानों में बड़े-बड़े गोल डायमंड इयररिंग्स पहने थे, जो उनके नेकलेस की शोभा को बढ़ा रहे थे.
Credit: Instagram/@jioworldplaza
नीता अंबानी ने अपने लुक को हाथों में बेहद खूबसूरत मोतियों से सजे कड़े पहन कर कंप्लीट किया. उनका हर जूलरी पीस उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.
Credit: Instagram/@jioworldplaza