MixCollage 18 Apr 2025 10 51 AM 3295ITG 1744953726919

मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS

AT SVG latest 1

18 Apr 2025

By: Aajtak.in

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी शानदार और महंगी-महंगी जूलरी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं.  

Credit: Instagram/@YogenShah

Nita Ambani at Abu Jani Sandeep Khosla new luxury store opening at Jio World PlazaITG-1744953403599

Nita Ambani at Abu Jani Sandeep Khosla new luxury store opening at Jio World PlazaITG-1744953403599

NMA for AJSK NitaAmbani AbuJaniSandeepKhosla AJSK 1ITG 1744953394258

उनके पास डायमंड, पन्ना से लेकर मोतियों से सजी जूलरी हैं, जिनके डिजाइन एक से बढ़कर एक हैं. 

Credit: Instagram/@mickeycontractor

NMA for AJSK NitaAmbani AbuJaniSandeepKhosla AJSKITG 1744953395753

अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में नए-नए डिजाइंस की जूलरी पहने नजर आईं नीता अंबानी को एक बार फिर कुछ नया पहने देखा गया.

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

Nita Ambani with Abu Jani and Sandeep Khosla at the opening of their new luxury store at Jio World PlazaITG 1744953397213

नीता अंबानी को मशहूर डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला के नए स्टोर के ओपनिंग इवेंट में देखा गया. जहां उनके साड़ी लुक से लेकर डायमंड जूलरी ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 

Credit: Instagram/@YogenShah

982866 ITG 1744953359410

नीता इवेंट में ब्लैक और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इसे ऑलओवर गोल्डन और सिल्वर कलर की छोटी छोटी गोल बूटियों से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

283995 ITG 1744953356437

साड़ी का बॉर्डर ट्रायंगल और गोल दोनों तरह की बूटियों से बनाया गया था, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. उन्होंने साड़ी को गोल्डन स्टोंस से बने ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

हमेशा की तरह इस बार भी नीता अंबानी की जूलरी तारीफ के काबिल थी. उनके नेकलेस से लेकर हाथों में पहने गए कड़ों तक का डिजाइन अलग था.

Credit: Instagram/@jioworldplaza

329628 ITG 1744953353572

नीता ने गले में मोती और हीरे से सजा मल्टी लेयर्ड नेकलेस पहना था. उनके नेकलेस को एक मोती  की लेयर और एक डायमंड की लेयर के साथ बनाया गया था. 

Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla

उन्होंने कानों में बड़े-बड़े गोल डायमंड इयररिंग्स पहने थे, जो उनके नेकलेस की शोभा को बढ़ा रहे थे. 

Credit: Instagram/@jioworldplaza

नीता अंबानी ने अपने लुक को हाथों में बेहद खूबसूरत मोतियों से सजे कड़े पहन कर कंप्लीट किया. उनका हर जूलरी पीस उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

Credit: Instagram/@jioworldplaza