नीता अंबानी ने पहनी सोने-चांदी के धागों से बुनी साड़ी, सादगी में फ्लॉन्ट किया शाही अंदाज

03 July 2025

By: Aajtak.in

नीता अंबानी को साड़िया पहनना कितना ज्यादा पसंद है ये बात किसी से छिपी नहीं है. उनके पास एक से बढ़कर एक तरह की साड़ियां हैं.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

नीता अंबानी अपनी साड़ियों के खूबसूरत कलेक्शन से अक्सर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं.  

Credit: Instagram/@mickeycontractor

हाल ही में मुदित दानी की शादी में लाल और नारंगी रंग की बेहद खूबसूरत बांधनी साड़ी पहन लाइमलाइट लूटने वाली नीता अंबानी का नया साड़ी लुक सामने आया है. 

Credit: Instagram/@prakashvideos

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह नेवी ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी पहने नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram/@mickeycontractor

नीता की इस सिंपल सी प्लेन ब्लू जॉर्जेट साड़ी की सादगी को गोल्ड और सिल्वर धागों से की गई कढ़ाई और फ्लोरल मोटिफ्स वाले बॉर्डर से खूबसूरत कंट्रास्ट दिया गया है. 

Credit: Instagram/@mickeycontractor

उन्होंने इस हैंडक्राफ्टेड साड़ी को चेक पैटर्न वाले ब्रोकेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है. ये ब्लाउज उनके लुक को एलिवेट करने का काम कर रहा है.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

नीता ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखने के लिए मिनिमल मेकअप फ्लॉन्ट किया. उन्होंने साइड पार्टिंग करके अपने बालों को खुला रखा.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

जूलरी की बात करें तो नीता ने कानों में डायमंड स्टड्स, पतली सी चेन में लॉकेट, हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और अंगूठी पहनी.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने नेवी ब्लू कलर की बिंदी लगाई. ये उनके लुक में चार-चांद लगा रही थी. 

Credit: Instagram/@mickeycontractor