वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह छठा बजट था.
निर्मला सीतारमण अधिकतर हैंडलूम साड़ियों को प्रमोट करती दिखी हैं. इस बार भी बजट पेश करते समय उन्होंने हैंडलूम साड़ी ही पहनी.
लेकिन इस बार उनकी हैंडलूम साड़ी का रंग बिल्कुल अलग था.
इससे पहले वह लाल, भूरे और पीले रंग की साड़ियां पहने दिखी थीं लेकिन इस बार उन्होंने रामार यानी ब्लू रंग चुना.
उन्होंने सिल्क की हैंडलूम साड़ी के साथ क्रीम कलर का ब्लाउज पहना था.
वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी थी, उस पर कांथा एंब्राम्यडरी की गई है. कांथा पश्चिम बंगाल की एक पारंपरिक कढ़ाई तकनीक है.
इस सिल्क साड़ी पर हैंड एम्ब्रायडरी से पत्तियों की खूबसूरत डिजाइन बनी हुई थी.
इस साड़ी की एक खास बात थी कि ये टसर रेशम की थी जो अपनी अनूठी बनावट और सुनहरी चमक के लिए जाना जाता है.