Screenshot 2023 07 12 140328 1

ब्रालेस और रिवीलिंग ब्लाउज संग निक्की तंबोली ने पहनी साड़ी, हो गईं ट्रोल

AT SVG latest 1
301012855 440741971341331 7001122644352071265 n

 एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं.

Credit: Instagram

343289598 249454697560841 4116714440324434542 n

बिग बॉस सीजन 14 से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निक्की तंबोली आए दिन अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

307201567 426804919542206 8015621768711365190 n

वो जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उनके फैन्स की दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं.

हाल ही में वो साड़ी के साथ हद से ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज में जलवा बिखरेती नजर आईं.

उन्होंने डीप प्लजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ सिल्क की साड़ी पहनी थी जिसमें उनका लुक बेहद बोल्ड था.

357999114_229588899982430_5819983176156164871_n (1)

357999114_229588899982430_5819983176156164871_n (1)

ब्रालेस और डीप ब्लाउज में वो अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

उन्होंने इस साड़ी के साथ हैवी गोल्डन ज्वैलरी पहनी हुई है.

न्यूड लिपस्टिक और हल्के आईशैडो के साथ  उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है जो उन्हें ट्रैडिशनल लुक दे रही है.

साड़ी के साथ उनका यह बोल्ड एक्सिपेरिमेंट कई लोगों को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, बकवास, 'साड़ी के नाम पर ये सब करते हैं लोग'