4 December 2022 By: Mradul SIngh Rajpooot By: Mradul SIngh Rajpooot

शर्ट के बटन खोलकर निक्की तंबोली ने कराया फोटोशूट, लगीं ग्लैमरस

एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने साउथ फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

'बिग बॉस 14' से अपनी अलग पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. 

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

निक्की तंबोली स्टाइलिश अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी हो गई है.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

निक्की तंबोली ने हाल ही में अपना बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

निक्की तंबोली के इस फोटो पर फैंस तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

लेटेस्ट फोटोज में निक्की तंबोली ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

ब्लैक शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है जिससे उनका लुक और स्टाइलिश लग रहा है.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

अधिक स्टाइलिश दिखने के लिए निक्की ने शर्ट के बटन को खुला रखा है.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है. मस्कारा, लाइट लिपस्टिक, आईलाइनर से उन्हें सोवर लुक मिला है. 

(Credit: Instagram/nikki tamboli)

निक्की के बाल ब्राउनिश शेड के हैं और उन्हें कर्ल करके खुला रखा हुआ है.

(Credit: Instagram/nikki tamboli)