MixCollage 10 Dec 2024 09 41 AM 2544ITG 1733803968084

नई दुल्हन शोभिता का कॉकटेल पार्टी में बोल्ड अंदाज, डीप नेक...बैकलेस गोल्डन गाउन पहन लगीं खूबसूरत

AT SVG latest 1

10 Dec 2024

By: Aajtak.in

image

इन दिनों अगर किसी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तो वह शोेभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य हैं. यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है.

Credit: Instagram/@sobhitad

image

तेलुगू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने वाले नागा और शोभिता अपनी शादी में पारपंरिक अंदाज में नजर आए थे.

Credit: Instagram/@sobhitad

image

शोभिता ने नागा चैतन्य की दुल्हन बनने के लिए गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी और गोल्ड जूलरी पहनी थी. 

Credit: Instagram/@sobhitad

Snapinstaapp 469596888 18471971557009887 4168410166632218737 n 1080ITG 1733721260567

शादी के लिए जहां शोभिता लुक बिल्कुल पारंपरिक था, वहीं अब उनका  शादी के बाद रखी गई कॉकटेल पार्टी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram/@sobhitad

Snapinstaapp 469720275 18478978954061428 4841979653422904687 n 1080ITG 1733803710538

मशहूर डिजाइनर तरुण ताहिलियानी ने शोभिता के कॉकटेल पार्टी लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इस लुक में शोेभिता का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखाई दे रहा है.

Credit: Instagram/@taruntahiliani

Snapinstaapp 469855188 18478978936061428 8131178873627039194 n 1080ITG 1733803713900

कॉकटेल पार्टी के लिए शोभिता ने तरुण द्वारा डिजाइन किया गया गोल्डन सिग्नेचर स्कल्पटेड ड्रेप्ड गाउन चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं.

Credit: Instagram/@taruntahiliani

Snapinstaapp 469511852 18478978924061428 3954972284261787300 n 1080ITG 1733803715343

शोभिता के इस स्लीवलेस गोल्डन गाउन को इस तरह से ड्रेप किया गया था कि यह कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट लग रहा था.    

Credit: Instagram/@taruntahiliani

Snapinstaapp 469741688 18478978963061428 820278098562763684 n 1080ITG 1733803708991

ऊपर की तरफ यह गाउन बॉडी फिटेटेड था, तो नीचे की तरफ इसमें फ्लेयर दिया गया था. शोभिता का यह गाउन उन्हें कुछ-कुछ मरमेड लुक दे रहा था. 

Credit: Instagram/@taruntahiliani

Snapinstaapp 469810736 18478978945061428 8860631912127600779 n 1080ITG 1733803712048

गाउन की डीप नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन इसे और भी ज्यादा बोल्ड बना रहा था. 

Credit: Instagram/@taruntahiliani

Snapinstaapp 469720275 18478978954061428 4841979653422904687 n 1080ITG 1733803710538

शोभिता ने गाउन के साथ तरुण ताहिलियानी की जूलरी कलेक्शन से नेकपीस, ईयरिंग्स और क्लच के साथ इसे पेयर किया. 

Credit: Instagram/@taruntahiliani

उन्होंने अपने बालों को मेसी बन में बांधा हुआ था और इसे लुक को न्यूड लिपस्टिक, स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@taruntahiliani