नेहा धूपिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने काफी हिट मूवीज दी हैं
(Credit: Instagram)नेहा 2 बच्चों की मां हैं. उनकी फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 42 साल की हो गई हैं.
(Credit: Instagram)नेहा अभी भी फुल फैशनिस्टा हैं. वह अपने फैशन और स्टाइल पर काम करना कभी नहीं भूलतीं.
(Credit: Instagram)नेहा ने हाल ही में कैजुअल ड्रेस के साथ फॉर्मल पावर सूट में कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वह बॉस लेडी लुक में दिख रही हैं.
(Credit: Instagram)नेहा ने मोनोक्रोम ब्लू को-ऑर्ड सेट में खुद को काफी फैशनेबल दिखाया है.
(Credit: Instagram)नेहा ने फैशन डिजाइनर ध्रुव कपूर के कलेक्शन का को-ऑर्ड सेट पहना है.
(Credit: Instagram)नेहा ने मोनोक्रोम प्रिंटेड जॉर्जेट लॉन्ग शर्ट पहनी है जिसमें कमर तक बटन-अप डिटेल्स, प्लंजिंग नेकलाइन है और उसके ऊपर का श्रग नीचे तक गया हुआ है.
(Credit: Instagram)नेहा ने उसे मैचिंग सैटिन ट्राउजस और उसी प्रिंट वाले ब्लेजर के साथ पेयर किया है. ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक सैंडल्स से लुक पूरा किया है.
(Credit: Instagram)नेहा ने बालों को व्हाइट हेयर कलर से हाइलाइट कराया है और पोनीटेल लगाया है. लाइट मेकअप किया है जिसमें आइलाइनर, न्यूड लिपस्टिक, ब्लश, आईशैडो का यूज किया है.
(Credit: Instagram)