By: Pragya Kashyap
अनंत-राधिका की सगाई में नीतू कपूर ने पहना नीले रंग का सलवार सूट, देखें फोटो
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है.
PC:Instagram
अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में बॉलीवुड के सभी बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की
PC:Instagram
सगाई के फंक्शन में सभी सितारे एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनकर पहुंचे थे.
PC:Instagram
फंक्शन में अनंत और राधिका के लुक के साथ ही मेहमानों के लुक्स भी चर्चा में रहे.
PC:Instagram
इस सगाई में शामिल हुईं नीतू कपूर का लुक भी खूब चर्चा में रहा.
PC:Instagram
नीतू ने इस फंक्शन के लिए नीले रंग का सलवार सूट पहना था. इस सूट का बॉर्डर एरिया हरे रंग का था जिस पर गोल्डन कढ़ाई का वर्क था.
PC:Instagram
ड्रेस के साथ उन्होंने पोटली बैग, गले में चोकर नेकलेस और कान में झुमके पहने हुए थे.
PC:Instagram
नीतू इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की.
PC:Instagram
इस फंक्शन में ज्यादातर लोगों ने पेस्टल और ऑफ ह्वाइट जैसे हल्के रंगों के ड्रेसेस पहने थे. यही वजह है कि कुछ लोगों को नीतू का लुक पसंद नहीं आया.
PC:Instagram
ये भी देखें
बेटी के जन्म के बाद फिट हुईं दीपिका पादुकोण! बेज कुर्ता सेट में छाईं 'दुआ की मम्मा'
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS