By: Pragya Kashyap
अनंत-राधिका की सगाई में नीतू कपूर ने पहना नीले रंग का सलवार सूट, देखें फोटो
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है.
PC:Instagram
अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में बॉलीवुड के सभी बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की
PC:Instagram
सगाई के फंक्शन में सभी सितारे एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनकर पहुंचे थे.
PC:Instagram
फंक्शन में अनंत और राधिका के लुक के साथ ही मेहमानों के लुक्स भी चर्चा में रहे.
PC:Instagram
इस सगाई में शामिल हुईं नीतू कपूर का लुक भी खूब चर्चा में रहा.
PC:Instagram
नीतू ने इस फंक्शन के लिए नीले रंग का सलवार सूट पहना था. इस सूट का बॉर्डर एरिया हरे रंग का था जिस पर गोल्डन कढ़ाई का वर्क था.
PC:Instagram
ड्रेस के साथ उन्होंने पोटली बैग, गले में चोकर नेकलेस और कान में झुमके पहने हुए थे.
PC:Instagram
नीतू इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की.
PC:Instagram
इस फंक्शन में ज्यादातर लोगों ने पेस्टल और ऑफ ह्वाइट जैसे हल्के रंगों के ड्रेसेस पहने थे. यही वजह है कि कुछ लोगों को नीतू का लुक पसंद नहीं आया.
PC:Instagram
ये भी देखें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos
जाह्नवी ने पतली स्ट्रिप्स वाली फ्लोरल ड्रेस में ढाया कहर! महंगी हील्स से बढ़ाया ग्लैमर, PHOTOS
राधिका अंबानी ने SRK संग किया जबरदस्त डांस, वाइट ड्रेस में 'छम्मक छल्लो' बन की मस्ती, VIDEO
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ