आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है जो फेमस बिजनेसमैन रसेल मेहता की बेटी हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)श्लोका मेहता की एक बहन भी हैं जिनका नाम दीया मेहता (Diya mehta). दीया रिश्ते में आकाश अंबानी की साली हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)दीया मेहता ने अप्रैल 2017 में आयुष जटिया से शादी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दीया मेहता फैमिली बिजनेस भी संभालती हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)दीया मेहता अपने स्टाइल लुक्स के लिए जानी जाती हैं और खूबसूरती में सुपरमॉडल्स को भी टक्कर देती हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)लंदन से फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने वाली दीया इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं और वह सोशल मीडिया वेबसाइट पर मॉडलिंग करती हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)दीया मेहता इंस्टाग्राम पर हर तरह की ड्रेस में अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं जिसमें वह काफी ग्लैमरस-स्टाइलिश लगती हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)एथनिक लुक्स के लिए दीया मेहता ने डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ हैवी लहंगा-चोली कैरी किया है. जिसे ड्रेप करने में डॉली जैन ने मदद की. ड्रेस के साथ चोकर और हैवी जूलरी ने काफी अच्छा लुक दिया.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)समर लुक के लिए दीया ने फ्लोरल प्रिंट वाली मिनी ड्रेस पहनी है और ऑरेंज रंग की फुटवियर पहनी हैं. स्टाइलिश लुक के लिए हैंड बैग और गॉगल्स कैरी किया है.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)मां मोना मेहता के साथ दीया एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पेस्टल कलर के हैवी-डिजाइनर ड्रेस में दोनों बेहद अच्छी लग रही हैं.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)व्हाइट ट्रांसपैरेंट कपड़े के ऊपर हैवी कढ़ाई वाले कपड़े से बने डिजाइनर ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स सूट में दीया का ट्रेडिशनल अवतार सामने आया है. बड़े ईयररिंग्स, लाइट मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)बैकलेस मरून मिनी ड्रेस में दीया को पार्टी लुक मिला है. यह ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है. उन्होंने हाथ में ब्लैक पर्स और ब्रेसलेट कैरी किया है.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)लाइट पिंक साटन कपड़े से बनी हुई इस हाईनेक स्लीवलेस सिल्हूट मिनी ड्रेस से दीया को पार्टी लुक मिला है.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)नियान कलर वाली इस ड्रेस के साथ दीया ने बूट और पर्स कैरी किया है जिससे उन्हें सेमी कैजुअल लुक मिला.
(Credit: Instagram/diyamehtajatia)