बहू के सामने कुछ कम नहीं लगीं 59 साल की नीता अंबानी, देखें Photos

गुरुवार 19 जनवरी 2023 को मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की अपना गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई.

इस दौरान नीता अंबानी समेत श्लोका मेहता और ईशा अंबानी शाही पोशाक में नजर आईं. 

बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई में नीता अंबानी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.

इस दौरान नीता डल ब्राउन और ब्राइट रेड कलर के घाघरा में नजर आईं.

नीता अंबानी के इस खूबसूरत घाघरे को फेमस डिजाइनर अबूजानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.

मेकअप की बात करें तो नीता अंबानी ने इस दौरान सिंपल न्यूड मेकअप किया था. इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी. 

हेयरस्टाइल की बात करें तो नीता अंबानी ने फ्लावर बन बनाया हुआ था जो उनपर काफी ज्यादा सूट कर रहा था.

ज्वेलरी की बात करें तो नीता ने इस दौरान डायमंड का चोकर और कई लेयर वाला डायमंड नेकलेस पहना था.

इसके अलावा उन्होंने माथे पर पर्ल मांगटीका, कानों में हैवी झुमके और हाथों में डायमंड की चूड़ियां पहनी हुई थी.