दादा मुकेश अंबानी की गोद में खेली नन्ही वेदा, लहंगा-चोली में क्यूट लगी आकाश-श्लोका की बेटी 

02 July 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार ने हाल ही में टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी की शादी में शिरकत करके लाइमलाइट बटोरी. 

Credit: Instagram/@muditdani

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने बेटों, बहुओं और पोते-पोतियों के साथ शादी में खूब मस्ती करते नजर आए.

Credit: Instagram/@prakashvideos

पूरे अंबानी परिवार को शानदार एथनिक आउटफिट्स और जूलरी पहने देखा गया. वायरल तस्वीरों में उनका शाही अंदाज साफ नजर आ रहा है. 

Credit: Instagram/@prakashvideos

नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक का स्टाइल सबको पसंद आ रहा है, लेकिन परिवार के जिस एक शख्स ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी वह आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की नन्ही सी बेटी वेदा अंबानी रही. 

Credit: Instagram/@prakashvideos

अंबानी परिवार की नन्ही राजकुमारी को तस्वीरों में लहंगा-चोली पहन देसी लुक में देखा गया, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही है. वह अपने दादा मुकेश अंबानी की गोद में जिस तरह खेल रही है वह सबका मन मोह रहा है.

Credit: Instagram/@prakashvideos

वेदा ने पिंक कलर का स्लीवलेस पेपलम चोली पहनी हुई थी, जिस पर खूबसूरत प्रिंट था. चोली में सेम फैब्रिक की बेल्ट दी गई थी, जिसे पीछे की ओर बांधा हुआ था.

Credit: Instagram/@prakashvideos

इस चोली के साथ वेदा को वाइट कलर की मिरर वर्क वाली चिकनकारी स्कर्ट पहनाई गई थी, जिसके नीचे की ओर चौड़ा बॉर्डर लगा था. यह बॉर्डर चोली वाले फैब्रिक का था.

Credit: Instagram/@prakashvideos

वेदा के लुक को दो पोनी बनाकर कंप्लीट किया गया था. इन पर पिंक और ब्लू कलर की बो लगाई गई थी. इसके साथ ही उसने हाथों में गोल्ड से बने नजरिये पहने हुए थे.  

Credit: Instagram/@prakashvideos

आकाश और श्लोका की बेटी वेदा इस लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थी. मुकेश अंबानी की बात करें तो उन्होंने शादी के लिए सिल्क का नेवी ब्लू कुर्ता और मैचिंग हाफ नेहरू जैकेट पहनकर क्लासिक लुक चुना.

Credit: Instagram/@prakashvideos