22 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बहुत कुछ अनोखा देखने को मिला.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार की जूलरी और लग्जरी के साथ रिश्तों के लिए उनका प्यार भी शादी से सामने आ रही अनसीन वीडियोज में साफ देखने को मिल रहा है.
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी सब कुछ भूल अपने परिवार के साथ मग्न नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
जहां एक तरफ वह राधिका-अनंत का प्यार देख भावुक होते दिखे, वहीं दूसरी ओर वे बेझिझक अपनी नातिन आदिया के साथ खेलते नजर आए.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी के फंक्शंस के दौरान का एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी को आदिया संग खेलते देखा जा रहा है.
Credit: Instagram
नीले रंग का शाइनिंग कुर्ता-पयजामा और जैकेट पहने मुकेश आदिया को प्यार से उछालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक लैदर शूज के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram
मुकेश का अपनी नातिन की ओर प्यार सभी का दिल जीत रहा है.
Credit: Instagram
आदिया को पिंक कलर के घाघरा-चोली और सिल्वर कलर की सैंडेल पहने देखा जा सकता है. इसके साथ ही आदिया ने मांग टीका भी लगाया हुआ है.
Credit: Instagram
आदिया अपने नाना के साथ खेलते हुए काफी खुश नजर आ रही है.
Credit: Instagram