लाखों के बैग के साथ पार्टी में पहुंची राधिका मर्चेंट, इतनी कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी कार

पार्टी में पहुंची अंबानी परिवार की छोटी बहू

अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने हाल ही में एक पार्टी में शिरकत की.


सेलेब्स भी हुए शामिल


यह पार्टी मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की ओर से रखी गई थी. जिसमें बी टाउन के सेलेब्स ने भी शिरकत की.


इस दौरान राधिका मर्चेंट मे पिंक रफल साड़ी पहनी थी. जिसमें गोल्डन और सिल्वर बॉर्डर लगा हुआ था. 

राधिका ने साड़ी के साथ जो बैग कैरी किया था उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.


राधिका ने साड़ी के साथ लग्जरी ब्रांड Hermes का Bubblegum pink Kelly mini alligator लैदर बैग कैरी किया था. 


इस बैग की कीमत 58,600 अमेरिकन डॉलर यानी  लगभग 48 लाख रुपए है.


राधिका का ये मिनी बैग उनके आउटफिट के साथ काफी ज्यादा मैच कर रहा था.


इस सिंपल सी साड़ी के साथ राधिका ने सिल्वर सीक्विन का ब्लाउज पहना हुआ था. इस ब्लाउज के फ्रंट और स्लीव्स में टसल का काम किया हुआ था.


इस दौरान राधिका ने न्यूड मेकअप किया हुआ था और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी.