अंबानी की इवेंट में बेटी ईशा ने पहना रेड गाउन, खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को कर दिया पीछे

मुंबई में कुछ दिन पहले हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के चर्चे अभी भी हो रहे हैं.

PC:Instagram

तीन दिनों तक चला यह इवेंट बेहद शानदार था जिसमें देशी ही नहीं बल्कि कई विदेशी सेलिब्रिटी भी शामिल हुए.

PC:Instagram

इस इवेंट में देशी-विदेशी सेलिब्रिटी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में पहुंचे थे लेकिन अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी ने अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया.

PC:Instagram

ईशा अंबानी ने NMACC ओपनिंग सेरेमनी के तीसरे दिन रेड कलर का गाउन पहना था.

PC:Instagram

इस रेड गाउन में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

PC:Instagram

उनके प्लंगगिंग नेकलाइन वाले इस गाउन के साथ एम्ब्रॉयडरी वाला एक केप भी अटैच था.

PC:Instagram

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ईशा ने गले में खूबसूरत डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहनी थीं.

PC:Instagram

उन्होंने न्यूड शेड की लिपस्टिक, ब्लश, आंखों पर आईलाइनर और काजल लगाया था. 

PC:Instagram

उन्होंने बालों को सेंटर पार्टेड लुक देकर खुला छोड़ा था और मैचिंग हील्स पहनी थीं.

PC:Instagram