Background Image
aajtak logo

मोरक्को की ये खूबसूरत लड़की भारत में छाई, स्टाइल पर कई लड़के फिदा

Background Image

स्प्लिट्सविला 14' जीतने वाले हामिद बरकजी और मोरक्कन फ्रांसीसी साउंडूस मौफकीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाए हुए हैं. 

Background Image

 शो में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद से इनके अफेयर की खबरें सामने आई थीं. 

Background Image

भारत में भी साउंडूस मौफकीर के कई फैंस हैं. 

साउंडूस मौफकीर सोशल माीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी कोई ना कोई फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

आइए देखते हैंसाउंडूस मौफकीर का स्टाइलिश लुक

इस फोटो में साउंडूस मौफकीर ने रेड कलर की बिकिनी पहनी हुई है. इस फोटो में साउंडूस मौफकीर काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.

इस फोटो में साउंडूस मौफकीर ने ब्लैक और व्हाइट कलर के चेक वाली ब्रा पहनी है इसके साथ ही पिंक कलर की लो वेस्ट पैंट पहनी हुई हैं.


इस फोटो में साउंडूस मौफकीर ने जॉर्जट की प्रिंटेंड फुल स्लीव्स डीप नेक बॉडीकॉन पहना हुआ है.

इस फोटो में साउंडूस मौफकीर ने ब्लैक एंड व्हाइट तेक वाला फुल स्लीव्स स्विमसूट पहना हुआ है.फोटो में साउंडूस पुराने रेडियो के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.