बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश लुक और फैशन के लिए जानी जाती हैं
प्राइवेट ट्रिप से लेकर प्रमोशनल इवेंट तक, बॉलीवुड डीवाज एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती हैं.
एक्ट्रेसेस की कुछ ड्रेसों की कीमल लाखों-करोड़ों भी होती हैं.
तो आइए बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी कुछ सबसे महंगी ड्रेसेस के बारे में भी जान लीजिए.
उर्वशी रौतेला ने दुबई में एक फिल्म के लिए सोने से बनी एक ड्रेस पहनी थी और उस ड्रेस की कीमत 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 37 करोड़ रुपये थी.
प्रियंका चोपड़ा ने ग्रैमी अवार्ड्स 2020 में इंटरनेशनल लेबल राल्फ एंड रूसो द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी. Filmfair के मुताबिक, डीप नेकलाइन और नेवल-लेंथ जरी वाली इस ड्रेस की कीमत करीब 77 लाख रुपए थी.
उर्वशी रौतेला ने इजिप्टसिआन सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ वीडियो के लिए काली ड्रेस पहनी थी. उस को Donatella Versace ने डिजाइन किया था और इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी.
दीपिका पादुकोण का गाउन Zac Posen ने डिजाइन किया था और उसे GE एडिक्टिव और प्रोटो लैब्स प्लास्टिक कढ़ाई के टुकड़ों से बनाया गया था. 160 घंटे में बने इस गाउन की कीमत करीब 50 लाख 50 हजार रुपए थी.
आलिया भट्ट ने आईफा 2018 के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए जुहैर मुराद का ग्लिटर वाला गाउन पहना था, जिसकी कीमत 23 लाख थी.