MixCollage 16 Apr 2025 01 12 PM 8413ITG 1744789390487

सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS

AT SVG latest 1

16 Apr 2025

By: Aajtak.in

image

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस कारण इनकी एक्ट्रेसेस भी लोगों के बीच मशहूर हो चुकी हैं.

Credit: Instagram/@aslimonalisa

image

ऐसी ही एक एक्ट्रेस मोनालिसा हैं, जिनका फैशन और स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है.

Credit: Instagram/@aslimonalisa

image

यूं तो मोनालिसा वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक में कमाल लगती हैं, लेकिन जब-जब वह साड़ी में नजर आती हैं तो छा जाती हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

मोनालिसा सिंपल सी साड़ी में भी बला की खूबसूरत लगती हैं. उनके साड़ी लुक को जानदार बनाने का काम एक्ट्रेस के डिजाइनर ब्लाउज करते हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

आज हम आपको मोनालिसा के कुछ डिजाइनर ब्लाउज के डिजाइंस दिखाने वाले हैं, जिनसे इंसपिरेशन लेकर आप भी अपने साड़ी लुक को कमाल बना सकती हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

491416157 18482748967067603 601290031769444128 nITG 1744789159765

स्ट्रैपी ब्लाउज: आप भी मोनालिसा की तरह सिंपल सी बांधनी साड़ी को डीपनेक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर करके ग्लैमरस लुक दे सकती हैं. इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को अलग दिखा सकते हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

813976 ITG 1744789158168

बैकलेस ब्लाउज: फ्लावर प्रिंट साड़ी आजकल बहुत ट्रेंड में है. मोनालिसा भी येलो कलर की फ्लावर प्रिंट साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी को ओवर-द-टॉप लुक देने के लिए मोनालिसा ने इसे प्लेन बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.  

Credit: Instagram/@aslimonalisa

825953 ITG 1744789156491

वी-नेक ब्लाउज: आप भी मोनालिसा की तरह अपनी किसी भी साड़ी को डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ पेयर करके अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं. वी-नेक ब्लाउज का ट्रेंड इन दिनों बहुत ज्यादा है. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

184372 ITG 1744789154977

फ्रंट 2 स्ट्रिप ब्लाउज: मोनालिसा ने अपनी शिमरी साड़ी को डीपनेक और फ्रंट 2 स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पेयर करके अपने लुक में और शिमर एड किया. इस तरह के ब्लाउज आपको पार्टी में अलग ही चमक दे सकते हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

147063 ITG 1744789153406

पफ स्लीव्स ब्लाउज: मोनालिसा कोशिश करती हैं कि वह हर साड़ी के साथ एकदम अलग स्टाइल का ब्लाउज पहनें. इस पिंक साड़ी के साथ उन्होंने येलो कलर का ब्लाउज पहना. इस ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने का काम इसकी पफ स्लीव्स बना रही थीं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa