कस्कर्म

IAS परी ने MLA से की शादी...लाल जोड़े में बनी दुल्हन, दोनों ने पहनी थी ये खास ड्रेस

AT SVG latest 1

25 Dec 2023

Credit: Instagram

pari.bishnoii 414139704 18400384948031458 6303928961641960248 n

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की शादी हो गई है.

IPS-MLA की शादी

Credit: Instagram

pari.bishnoii 414171420 18400385128031458 2949074698074138816 n

MLA भव्य बिश्नोई ने IAS परी विश्नोई से 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में की जिसमें कई वीआईपी शामिल हुए.

22 दिसंबर को थी शादी

Credit: Instagram

estebansantos10 412362192 716697767087462 649050412094957677 n

24 दिसंबर, 2023 को भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई एक पारंपरिक विवाह समारोह में एक-दूसरे के हुए.

Credit: Instagram

pari.bishnoii 412697068 18400385101031458 3747674910289119077 n

शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कम्बाइन पोस्ट डाली जिसमें उनका वेडिंग लुक सामने आया.

Credit: Instagram

pari.bishnoii 412799472 18400384957031458 1116341185947301035 n

शादी में भव्य ने ने मैचिंग पगड़ी और दोशाला के साथ क्रीम रंग का बंद गला सूट पहना था.

Credit: Instagram

pari.bishnoii 412830256 18400385119031458 1389600583774361759 n

बंद गला लॉन्ग सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था. गले में मोतियों की माला भी पहन रखी थी.

Credit: Instagram

pari.bishnoii 412830256 18400385119031458 1389600583774361759 n

दूसरी ओर IAS परी मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

pari.bishnoii 414171420 18400385128031458 2949074698074138816 n

सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था.

Credit: Instagram

pari.bishnoii 414139704 18400384948031458 6303928961641960248 n

मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज, मांग पट्टी के साथ लाइट लिपस्टिक ने IAS परी को ब्राइडल लुक दिया था.

Credit: Instagram

theblemishedtales 347863520 793688718852031 7759141251572617425 n

परी बिश्नोई ने 3 मई 2023 को बीकानेर के एक रिसॉर्ट में पारंपरिक अनुष्ठान के बाद दार्जिलिंग में भव्य से सगाई की थी.

Credit: Instagram

2019-2020 बैच की आईएएस अधिकारी परी फिलहाल सिक्किम कैडर में तैनात हैं.

Credit: Instagram