15 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

अमेरिका की आर बॉनी ग्रेब्रिएल बनी मिस यूनिवर्स 2022 

वजन कम करेगा शहद:

अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रियल ने मिस यूनिवर्स 2023 का ताज अपने नाम किया. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

टॉप 3 कन्टेस्टेंट में वेनेजुएला, यूएस और डोमिनिकन रिपब्लिक को जगह मिली थी.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय पहले ही इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी थी.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

बता दें कि मिस यूनिवर्स की यह प्रतियोगिता संयुक्त राज्य अमेरिकी के न्यू ऑरलियन्स में हो रही है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

मिस यूनिवर्स की इस प्रतियोगिता में 82 देशों ने भाग लिया था.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

दिविता राय ने टॉप 16 में अपनी जगह बना ली थी लेकिन वह टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया बन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

मिस दीवा यूनिवर्स 2022 आर बॉने ग्रेब्रियल को हरनाज संधु ने ताज पहनाया.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

साथ ही इस बार मिस यूनिवर्स का ताज भी बहुत खास है क्योंकि इसका नाम फोर्स फॉर गुड रखा गया है.

Pic Credit: Getty Images