अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रियल ने मिस यूनिवर्स 2023 का ताज अपने नाम किया.
टॉप 3 कन्टेस्टेंट में वेनेजुएला, यूएस और डोमिनिकन रिपब्लिक को जगह मिली थी.
Pic Credit: Getty Imagesभारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय पहले ही इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी थी.
Pic Credit: Getty Imagesबता दें कि मिस यूनिवर्स की यह प्रतियोगिता संयुक्त राज्य अमेरिकी के न्यू ऑरलियन्स में हो रही है.
Pic Credit: Getty Imagesमिस यूनिवर्स की इस प्रतियोगिता में 82 देशों ने भाग लिया था.
Pic Credit: Getty Imagesदिविता राय ने टॉप 16 में अपनी जगह बना ली थी लेकिन वह टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी.
Pic Credit: Getty Imagesकॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया बन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Pic Credit: Getty Imagesमिस दीवा यूनिवर्स 2022 आर बॉने ग्रेब्रियल को हरनाज संधु ने ताज पहनाया.
साथ ही इस बार मिस यूनिवर्स का ताज भी बहुत खास है क्योंकि इसका नाम फोर्स फॉर गुड रखा गया है.
Pic Credit: Getty Images