हरनाज संधू ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल, लोग बोले- एक साल में क्या से क्या हो गई

18 January 2023

15 जनवरी 2023 को मिस यूनिवर्स 2022 कॉम्पिटिशन का फाइनल था और उसमें अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल विनर बनीं.

विनर को पूर्व मिस यूनिवर्स रहीं भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2022 को विनिंग क्राउन पहनाया.

वहीं हरनाज संधू को उनके बढ़े हुए वजन और ड्रेस के कारण काफी ट्रोल किया गया.

हरनाज जैसे ही स्टेज पर गईं, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बढ़े हुए वजन के कारण लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

हरनाज संधू ने इससे पहले अपने वजन बढ़ने की वजह बता चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें सीलिएक डिजीज है. वह गेहूं का आटा और कई चीजें नहीं खा सकतीं.

सीलिएक डिजीज बीमारी में इंसान का वजन तेजी से बढ़ने लगता है.

सीलिएक डिजीज में मरीज को ग्लूटन वाली डाइट खाने की मनाही होती है. 

सीलिएक रोग में शरीर ग्लूटन को पचा नहीं पाता है जिससे आंत को नुकसान पहुंचाता है.

डॉक्टरों के अनुसार, आंतों में होने वाला नुकसान अक्सर दस्त, थकान, वजन घटने, सूजन और एनीमिया समेत कई गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है. 

हरनाज ने बताया, 'मिस यूनिवर्स जीतने के बाद, मैंने पूरा एक महीने आराम किया. उस दौरान, मैंने वर्कआउट नहीं किया. मैं सिर्फ खाती थी और अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करती थी'.

हरनाज ने बताया था जब भी लोग उन्हें बढ़े हुए वजन के लिए परेशान करते हैं तो उन्हें काफी बुरा लगता है.