समर सीजन के लिए परफेक्ट है मीरा राजपूत का ये को-ऑर्ड सेट, जानें कीमत

मीरा राजपूत

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा भले ही फिल्मों से दूर रहती हों, पर इनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है.

मीरा राजपूत फोटोज

सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत को अक्सर ही हेल्थ, लाइफस्टाइल और स्किन को लेकर टिप्स देते देखा है.

हाल ही में मीरा राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 

इस वीडियो में मीरा व्हाइट और ब्लू कुर्ता और पजामे में नजर आ रही हैं. 

मीरा के कुर्ते की बात करें तो इस फ्रंट बटन फ्लोरल कुर्ते के स्लीव्स 3/4 हैं. 

मीरा का यह कुर्ता W ब्रांड का है. इस को-ऑर्ड सेट की कीमत 4,599 रुपए है.

समर सीजन के लिए मीरा का ये को-ऑर्ड सेट परफेक्ट है. इसके अलावा भी आप मीरा कपूर से समर के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं. 

इस फोटो में मीरा ने व्हाइट और येलो कलर की फुल स्लीव्स  ड्रेस पहनी हुई है. गर्मियों में आप मीरा की तरह ऐसी ही ड्रेस पहन सकती हैं. 

इस फोटो में मीरा ने व्हाइट कलर का हाफ स्लीव्स टॉप और ब्लू और व्हाइट कलर की पैंट पहनी हुई है. 

इस फोटो में मीरा ने ऑरेंज कलर की शर्ट के साथ ब्लैक बिकिनी टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहना हुआ है.