By: Aajtak.in

'मीका सिंह की दुल्हनिया' बोल्डनेस में नहीं किसी से कम! जितनी सिंपल, उतनी ही ग्लैमरस

'मीका दी वोहती'  शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली आकांक्षा पुरी ने मीका के दिल में जगह बनाई थी और मीका ने आकांक्षा को अपना हमसफर चुना था.

 मीका और आकांक्षा की शादी की खबरें थीं लेकिन दोनों कई इंटरव्यूज में शादी की खबरों से नकार चुके हैं.

आकांक्षा पुरी की बात करें तो वह रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो-वीडियो काफी वायरल होती हैं.

आकांक्षा पुरी हर तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. उनके फैंस फोटोज पर कॉमेंट करके तारीफ भी करते हैं.

तो आइए आकांक्षा पुरी के कुछ वेस्टर्न और कुछ सिंपल लुक भी देख लीजिए जिन्हें लेडीज किसी पार्टी या खास ओकेजन पर ट्राय कर सकती हैं.

आकांक्षा ने इस फोटो में लाइट येलो कलर कीगोल्डन प्रिंट डिजाइनर लहंगा-चोली पहनी है. साथ में उन्होंने सारी एसेसरीज पहनी हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत लगी हैं. 

आकांक्षा ने इस फोटो में ब्लू कलर का डिजाइनर वन पीस सेट पहना है जिसे कोई भी गर्ल्स ट्राय करके ऐसा लुक पा सकती हैं.

डीप नेक शिमरी वन पीस गाउन में आकांक्षा काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. अगर कोई गर्ल डेट पर जाती है तो इस तरह की ड्रेस से उसे काफी अच्छा लुक मिलेगा.

इस फोटो में आकांक्षा ने येलो बिकनी वाला को-ऑर्ड सेट पहना है. फोटो देखकर लग रहा है कि यह उनका बीच लुक है.

पिंक डिजाइनर ब्लाउज, येलो लहंगा, बड़े ईयररिंग्स , खुले कर्ली बाल में आकाक्षा को ट्रेडिशनल लुक मिला है.

आकांक्षा ने इस फोटो में लेदर बेस शर्ट स्टाइल ड्रेस पहनी हुई है. ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ मैचिंग का गॉगल्स उन पर काफी सूट कर रहा है.

आकांक्षा ने इस फोटो में पीले रंग की डीप नेक मिनी ड्रेस पहनी हुई है. समर लुक पाने के लिए कोई भी यह ड्रेस ट्राय कर सकते हैं.