By: Aajtak.in

'दुल्हन' बनकर आलिया भट्ट पहुंची मेट गाला 2023...पहनी थी 100000 मोतियों से बनी ये खास ड्रेस


मेट गाला 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में 2 मई को सुबह 4 बजे से शुरू हो चुकी है.

लाइव स्ट्रीमिंग शुरू

(Credit: Instagram)


न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए एक गाला इवेंट होस्ट होता है जिसे मेट गाला कहा जाता है.

मेट गाला क्या है?

(Credit: Instagram)

इस कॉस्ट्यूम पार्टी इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स पहुंचते हैं और रेड कार्पेट पर अपने यूनीक ड्रेसअप के साथ आते हैं. 

आते हैं दुनिया भर से सेलेब्स

(Credit: Instagram)

मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक सामने आया है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)

आलिया भट्ट ने कौन सी खास ड्रेस पहनी, इस बारे में जानते हैं.

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)

आलिया भट्ट का मेट गाला लुक सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से इंस्पायर था जो डिजाइनर कार्ल लेगेरफेल्ड के कॉट्योर बॉल गाउन कलेक्शन जैसा था.

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)

आलिया के आइवरी रेशम ट्यूल और साटन फेस ऑर्गेंजा बास्क बास्क वॉल गाउन को फेमस डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने 100,000 मोतियों और हाथ की कढ़ाई से तैयार किया था. 

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)

फेमस ज्वैलरी डिजाइनर एलिस सिकोलिनी x मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने आलिया की रिंग स्टैक बनाने का काम किया. 

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)

आलिया ने हाथ में  खूबसूरत अनकट डायमंड की रिंग्स पहनी हुई थीं जो काफी सुंदर थीं.

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)


डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया जिस तरह भारतीय दुल्हनें हमेशा अपने बालों में फूल लगाती हैं, आलिया के बालों को उसी तरह हाइलाइट करने के लिए आलिया के बालों में भी डायमंड एसेसरीज लगाई जिसने उन्हें फिनिशिंग लुक दिया.

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)


आलिया का मेकअप स्किन को फ्लश किए हुए गालों के साथ क्लियर रखना था लेकिन स्मूद ईथर आइज और न्यूड लिप्स के साथ मॉडर्न लुक भी दिया.

(Credit: Instagram/Prabalgaurang)